GT Force Electric Scooters: इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बनाने वाली कंपनी जीटी फोर्स (GT Force) जीटी सोल वेगास और जीटी ड्राइव प्रो नाम के दो नए लो-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर चुकी है. इनकी कीमत 47,370 रुपये और 67,208 रुपये है. इन स्कूटर्स में लेड-एसिड बैटरी और लिथियम-आयन बैटरी पैक के दोनों विकल्प आपको मिलते हैं.
बाजार में इन दोनों स्कूटर की टक्कर Avon E Scoot (कीमत 45,000 रुपये), Bounce Infinity E1 (शुरुआती कीमत 45,099 रुपये), Hero Electric Optima CX सिंगल बैटरी (कीमत 62,190 रुपये) और Okinawa R30 (कीमत करीब 61,420 रुपये) से होगी.
GT Soul Vegas EV Scooter:
ये दोनों स्कूटर कम दूरी की यात्रा को ध्यान में रख कर बनाये गए हैं. जीटी सोल वेगास (GT Soul Vegas) का 60V 28Ah लेड-एसिड बैटरी वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर 60 km की रेंज देगा और 60V 26Ah लिथियम-आयन बैटरी वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर 65 km की रेंज देगा. वहीं कंपनी के दावे के अनुसार लेड-एसिड बैटरी को पूरा चार्ज होने में लगभग 8 घंटे और लिथियम-आयन बैटरी-पैक को चार्ज होने में 5 घंटे का समय लगेगा.
GT Soul Vegas का वजन 95 kg (लेड-एसिड बैटरी) और 88 किलोग्राम (लिथियम-आयन बैटरी) है. इसका भार वहन करने की क्षमता 150 kg (डेढ़ कुन्तल) है. इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 170 mm है. स्कूटर में एंटी-थेफ्ट अलार्म, क्रूज़ कंट्रोल सिस्टम, इग्निशन लॉक स्टार्ट, रिवर्स मोड, टेलिस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन और डुअल ट्यूब रियर सस्पेंशन के साथ ये तीन कलर ऑप्शंस - ग्लॉसी रेड, ग्रे और ऑरेंज में पेश किया जा चुका है.
GT Drive Pro EV Scooter:
जीटी ड्राइव प्रो की बात करें तो इस स्कूटर में 48V 28Ah लेड-एसिड बैटरी और 48V 26Ah लिथियम-आयन बैटरी-पैक का विकल्प मिलता है. अगर मौटे तौर पर कहा जाए तो इसकी रेंज, बैटरी चार्ज करने का समय और फीचर्स लगभग जीटी सोल वेगास जैसे ही हैं. हालांकि, इसका वजन 85 kg है और यह 140 kg का भार वहन कर सकता है. ये स्कूटर चार कलर ऑप्शन- व्हाइट, ब्लू, रेड और चॉकलेट में मौजूद है.
यह भी पढ़ें:-
Cars in the World: दुनिया में कितनी है कारों की संख्या? जानकर आपके पैरो के नीचे से जमीन खिसक जाएगी!
World’s Highest Selling Cars: इन कारों का दुनिया में है जलवा, बिक्री में रहतीं हैं नंबर वन
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI