Drink & Drive Traffic Challan: नया साल आने वाला है और नए साल की पार्टी को लेकर लोगों के प्लान बनने लगे हैं. लेकिन, अगर आप कार चलाते हैं तो आपको नए साल की पार्टी के प्लान बनाते हुए सावधान रहने की जरूरत है क्योंकि आपकी एक गलती आपको हजारों रुपयों का नुकसान करा सकती है. इतनी ही नहीं, बल्कि जेल जाने तक की नोबत भी आ सकती है.


दरअसल, नए साल की पार्टी में शराब का सेवन भी देखने को मिलता है. जो लोग शराब पीते हैं, उनकी पार्टी बिना शराब के पूरी नहीं होती है. लेकिन, अगर आप शराब पीकर कार चलाते हैं और ट्रैफिक पुलिस द्वारा पकड़े जाते हैं, तो यह आपकी जेब पर भारी पड़ेगा. क्योंकि, नशे की स्थिति में वाहन चलाना, यातायात नियमों का उल्लंघन है, जिसके लिए जुर्माने और जेल, दोनों का प्रावधान है.


यह भी पढ़ें- Goodbye 2021 : ये हैं 2021 में लॉन्च हुईं 10 लाख रुपये तक की रेंज वाली शानदार कार, फीचर्स और परफॉर्मेंस में दमदार


नए साल पर होने वाली पार्टियों और इस दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों को ध्यान में रखते हुए पुलिस और ज्यादा सावधान हो गई है. ऐसे में आपके लिए चेतावनी है कि अगर आप यातायात नियमों का उल्लंघन करते हुए नशे की हालत में वाहन चलाते हुए पकड़े गए तो चालान भरना पड़ सकता है. इसीलिए ट्रैफिक नियमों का पालन करें और नशे की स्थिति में वाहन न चलाएं.


15000 का चालान और जेल का प्रावधान
गाड़ी चलाते समय शराब का सेवन करना या शराब पीकर कार चलाना अपराध है. यह यातायात नियमों का उल्लंघन है. नियमों के अनुसार, वाहन चलाते समय शराब का सेवन करते हुए या फिर शराब का सेवन करके कार चलाते हुए पकड़े जाने पर 15000 रुपये का जुर्माना देना पड़ सकता है. इसके साथ ही, आपको दो साल की जेल भी हो सकती है. हालांकि, यह दूसरी बार पकड़े जाने पर है.


यह भी पढ़ें- Top Affordable MPV Cars: कम बजट में बड़े परिवारों के लिए बेस्ट कारें, एक साथ सफर कर सकते हैं 7 लोग


मोटर वाहन अधिनियम की धारा 185 के अनुसार, पहली बार ऐसा करते हुए पकड़े जाने पर 10000 रुपये का जुर्माना या 6 महीने की जेल या फिर दोनों भुगतने पर सकते हैं. दूसरी बार पकड़े जाने पर जेल की अवधि 2 साल की हो जाती है और चालान का जुर्माना 10 हजार से बढ़कर 15000 रुपये हो जाता है.


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI