Hero Electric Scooters: ये रही हीरो के सभी इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की लिस्ट, 'बिना लिस्ट देखे स्कूटर लिया, तो उठाना पड़ सकता है नुकसान'
भारतीय बाजार में हीरो इलेक्ट्रिक ने 60000 रुपये से 81000 रुपये तक की कीमत वाले एक से बढ़कर एक Electric Scooters लॉन्च किए हैं जो सिंगल चार्ज पर 165 km तक की दूरी तय करने में सक्षम हैं
![Hero Electric Scooters: ये रही हीरो के सभी इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की लिस्ट, 'बिना लिस्ट देखे स्कूटर लिया, तो उठाना पड़ सकता है नुकसान' Hero electric scooters list check the price and features best electric scooters Hero Electric Scooters: ये रही हीरो के सभी इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की लिस्ट, 'बिना लिस्ट देखे स्कूटर लिया, तो उठाना पड़ सकता है नुकसान'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/20/ce0981be53173029a520e2de95163b121663698490158551_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
भारतीय इलेक्ट्रिक दोपहिया बाजार की दिग्गज कंपनी हीरो इलेक्ट्रिक ने लोगों के लिए मीडियम रेंज की कीमत में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स के भी कई शानदार मॉडल बाजार में उतारे हैं. जिनमे शानदार लुक के साथ-साथ सभी जरूरी फीचर्स भी मौजूद हैं. साथ ही बैटरी रेंज के मामले में भी बेहतरीन हैं. इन मॉडल्स में आट्रिया सीरीज से लेकर ऑप्टिमा, फोटोन, एडी, एनवाईएक्स और फ्लैश के सभी मॉडल्स शामिल हैं. इन स्कूटर्स की कीमत लगभग 60,000 रुपये से शुरू होकर लगभग 80,000 रुपये तक जाती है. आइये जानते हैं हीरो के इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की कीमत और बैटरी रेंज के बारे में...
हीरो इलेक्ट्रिक बेस्ट स्कूटर्स:
दोपहिया बाजार में हीरो इलेक्ट्रिक के सबसे ज्यादा बिकने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में हीरो इलेक्ट्रिक ऑप्टिमा जिसकी शुरुआती कीमत 62,190 रुपये से 77,490 रुपये है. इसे एक बार चार्ज करने पर 140 km तक की बैटरी रेंज मिलती है. साथ ही इसकी टॉप-स्पीड 45 kmph है. वहीं हीरो इलेक्ट्रिक फोटोन स्कूटर की कीमत 80,790 रुपये है और ये स्कूटर एक बार चार्ज करने पर 108 km तक की बैटरी रेंज देता है. इसकी मैक्सिमम स्पीड टॉप-स्पीड 45 kmph है. अब बात करते हैं हीरो इलेक्ट्रिक एनवाईएक्स की इसकी कीमत 77,540 रुपये है. ये स्कूटर सिंगल चार्ज पर 165 km तक की बैटरी रेंज देता है. और इसकी टॉप-स्पीड 42 kmph है.
कम कीमत वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर:
हीरो इलेक्ट्रिक के कम कीमत वाले स्कूटरों की लिस्ट में हीरो इलेक्ट्रिक फ़्लैश एक अच्छा ऑप्शन है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 59,640 रुपये है. एक बार चार्ज करने पर इस स्कूटर की बैटरी रेंज 85 km की है. और इसकी टॉप-स्पीड 25 kmph है. इसके बाद हीरो इलेक्ट्रिक एड्डी भी अच्छा विकल्प है. इस इलेक्ट्रिक की स्कूटर कीमत 72,000 रुपये है. इसकी बैटरी रेंज 85 km और इसकी टॉप-स्पीड 25 kmph है. इसके बाद नंबर है हीरो इलेक्ट्रिक आट्रिया का इसकी कीमत 71,690 रुपये है, ये स्कूटर सिंगल चार्ज पर 85 km तक की बैटरी रेंज देता है. इसकी टॉप-स्पीड 25 kmph है.
इसे भी पढ़ें-
Traffic Rules in India: दोपहिया वाहन चलाते समय चप्पल पहनने पर कटेगा इतने रुपये का चालान, जितने में आ जायेंगे मजबूत जूते
Sell old car in best price: पुरानी कार को ऐसे बेचें मिलेंगे अच्छे दाम, खरीदने वाला बोलेगा- 'थैंक्यू सर'
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)