Hero HF 100: देश में बहुत सारे लोग प्रतिदिन बाइक का इस्तेमाल करते हैं. क्योंकि इन्हें चलाने में खर्च भी कम होता है और साथ ही भीड़भाड़ वाले रास्तों पर इन्हें आराम से चलाया जा सकता है. यदि आप भी जल्द ही नई बाइक खरीदने की सोच रहे हैं लेकिन आपका बजट कुछ कम है तो आज हम आपको बताने वाले हैं एक ऐसी बाइक के बारे में जो कीमत में तो किफायती है ही साथ ही इसका माइलेज भी जबरदस्त है.


जी हां! हम बात कर रहे हैं देश की दिग्गज दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) के एचएफ 100 (HF 100) मोटरसाइकल के बारे में, जिसकी शुरुआती कीमत 55,450 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है. इसकी कीमतों में अभी कुछ दिनों पहले ही इजाफा भी हुआ है. तो चलिए जानते हैं कि क्या है इस बाइक में खास. 


Hero HF 100 का डायमेंशन


Hero की इस बाइक की ऊंचाई 1045 mm, लंबाई 1965 mm और चौड़ाई 720 mm है. इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 165 mm, सैडर हाईट 805 mm और इसका व्हीलबेस 1235 mm है. इस बाइक का कुल भार 110 किलोग्राम है.


Hero HF 100 का माइलेज


यह बाइक हीरो की आइडियल-स्टार्ट-स्टॉप (idle-start-stop) यानि i3s टेक्नोलॉजी से लैस है, जिसके कारण इसमें ईंधन का कम इस्तेमाल होता है. यह बाइक 1 लीटर पेट्रोल में 70 किलोमीटर तक चल सकती है. 


इंजन और परफॉर्मेंस 


इस बाइक में एक 97.2 cc के 4-स्ट्रोक, सिंगल सिलिंडर, फ्यूल इंजेक्टेड, एयर-कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो  8,000 rpm पर 7.91 bhp का पावर आउटपुट और 5,000 rpm पर 8.05 न्यूटन मीटर का उच्चतम टॉर्क प्रोड्यूस करता है. इस इंजन को 4-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. इसमें 9.1 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है. 


कलर ऑप्शंस


Hero ने अपनी इस किफायती बाइक को केवल ब्लैक एंड रेड थीम कॉम्बिनेशन के साथ ही बाजार में बेचती है.


यह भी पढ़ें :-


Maruti Celerio vs Maruti Wagon R: बेहतरीन माइलेज के साथ आती हैं मारूति की ये दो कारें, जानें कौन सी खरीदें जो होगी बेस्ट


Honda Cars: मारुति और रेनो के बाद अब इस कंपनी ने दिया डीजल कारों को बंद करने का संकेत, जानें वजह


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI