Upcoming Hero Motocorp Bike: हीरो मोटोकॉर्प, हार्ले-डेविडसन X440 से इंस्पायर्ड एक नई बाइक के साथ रॉयल एनफील्ड को टक्कर देने की तैयारी कर रही है. हालांकि अपकमिंग हीरो बाइक के आधिकारिक नाम और डिटेल्स की जानकारी नहीं है. कंपनी ने पहले से ही 'हुरिकन,' 'हुरिकन 440,' और 'हीरो नाइटस्टर 440' जैसे नामों के लिए ट्रेडमार्क कराया है. इनमें हार्ले-डेविडसन X440-बेस्ड मोटरसाइकिल, जनवरी 2024 के अंत में हीरो वर्ल्ड इवेंट से अपनी शुरुआत करेगी.
इंजन
X440 के समान प्लेटफॉर्म पर निर्मित, हीरो की नई बाइक में 440cc, सिंगल-सिलेंडर, ऑयल/एयर-कूल्ड इंजन मिलेगा, जो 6,000rpm पर 27bhp और 4,000rpm पर 38Nm आऊटपुट जेनरेट करेगा. इसका ट्रांसमिशन X440 के समान हो सकता है.
डिजाइन
X440 से अलग हीरो की X440-बेस्ड मोटरसाइकिल खास डिजाइन और स्टाइल के साथ आएगी. इसमें रेट्रो-थीम वाले गोलाकार हेडलैंप, बार-एंड मिरर, एक मस्कुलर फ्यूल टैंक, चौड़े हैंडलबार, स्पोर्टी एग्जॉस्ट पाइप और X440 की तरह एक गोलाकार इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलने की उम्मीद है.
कितनी होगी कीमत
अपकमिंग हीरो मोटरसाइकिल की अनुमानित कीमत लगभग 2 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) होने की उम्मीद है. अपने आधिकारिक लॉन्च के बाद इस बाइक का मुकाबला रॉयल एनफील्ड 350cc के साथ-साथ ट्रायम्फ स्पीड 400 और ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर 400X जैसे मॉडल्स से होगा.
क्या है हीरो का प्लान
हीरो मोटोकॉर्प रणनीतिक रूप से अपनी अपकमिंग प्रीमियम मोटरसाइकिलों को दो भागों में बांटती है; कोर प्रीमियम और अपर प्रीमियम. प्रीमियम रेंज में हीरो 440 बाइक डिफरेंट कस्टमर प्रायोरिटीज को एडजस्ट करने के लिए कंपनी की रणनीति के साथ आसानी से एलाइन होती है. इस नए लाइनअप के साथ हीरो मोटोकॉर्प ज्यादा कंप्टीटिव भारतीय बाजार में आक्रामकता दिखाने का प्रयास कर रही है.
हार्ले-डेविडसन X440
पिछले साल जुलाई में हार्ले-डेविडसन की सबसे किफायती बाइक हार्ले-डेविडसन X440 लॉन्च हुई. यह बाइक महत्वपूर्ण है क्योंकि यह कंपनी की पहली मेड-इन-इंडिया बाइक है, जिसे हीरो मोटोकॉर्प की साझेदारी के साथ तैयार किया गया है.
यह भी पढ़ें :- एक्सयूवी700 को टक्कर देने आ रही है मारुति की नई 7-सीटर एसयूवी, देखें क्या कुछ होगा खास!
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI