पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से राहत पाने के लिए आम आदमी सीएनजी कार खरीदता है, लेकिन अब सीएनजी कार चलाने का खर्च भी बढ़ गया है. इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने हाल ही में सीएनजी गैस की कीमतों में 1 रुपये प्रति किलो (आईजीएल सीएनजी मूल्य वृद्धि) की बढ़ोतरी की है. कंपनी का मुख्य व्यवसाय दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में है, लेकिन कंपनी कानपुर से रेवाड़ी, अजमेर जैसे शहरों में भी सीएनजी गैस की आपूर्ति करती है.
कंपनी के नेटवर्क में गैस की सबसे ज्यादा कीमत कानपुर में 71.82 रुपये प्रति किलो हो गई है. इसी कीमत पर उत्तर प्रदेश के हमीरपुर और फतेहपुर शहरों में भी सीएनजी गैस उपलब्ध है. हालांकि, कानपुर में सीएनजी गैस सप्लाई करने वाली एक अन्य कंपनी सीयूजीएल जनवरी 2022 से 75 रुपये किलो सीएनजी बेच रही है.
IGL के नेटवर्क में रेवाड़ी के साथ अजमेर, पाली और राजसमंद जैसे शहर शामिल हैं. रेवाड़ी में सीएनजी गैस की कीमत 70.48 रुपये प्रति किलो हो गई है. बाकी तीन शहरों में यह भाव 70.31 रुपये प्रति किलो है.
कंपनी की गैस दिल्ली में सबसे सस्ती 60.01 रुपये प्रति किलो है. वहीं, दिल्ली-एनसीआर में शामिल नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में इसकी कीमत 62.58 रुपये प्रति किलो, मुजफ्फरनगर, मेरठ और शाली में 67.26 रुपये प्रति किलो, गुरुग्राम में 68.37 रुपये प्रति किलो, करनाल में 68.68 रुपये प्रति किलो है.
उधर, शिवसेना, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस के गठबंधन वाली महाराष्ट्र सरकार अपने राज्य के लोगों को बड़ी राहत देने जा रही है. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महाविकास अघाड़ी गठबंधन सरकार ने सीएनजी पर वैट की दरों में भारी कटौती करने का निर्णय किया है.
महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई और आसपास के एरिया में महानगर गैस सीएनजी गैस की सप्लाई करती है. मुंबई में अभी सीएनजी का रेट 66 रुपये प्रति किलोग्राम, जबकि पीएनजी का रेट 39.50 रुपये प्रति मानक घन मीटर (SCM) है.
यह भी पढ़ें-
कभी भी रेड लाइट पार की है तो तुरंत ऐसे देखें कि चालान कटा या नहीं
पहाड़ों के ऊबड़-खाबड़ रास्तों पर चलाने के लिए कैसी कारें होती हैं बेस्ट? यहां जानिए
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI