Honda Cars: मारुति और रेनो के बाद अब इस कंपनी ने दिया डीजल कारों को बंद करने का संकेत, जानें वजह
होंडा देश में अपनी कारों की बिक्री बढ़ाने के लिए एक नई एसयूवी मॉडल को बाजार में लाने वाली है साथ ही कंपनी अपने सेल्स नेटवर्क को भी नया रूप देने में लगी हुई है. पढ़ें पूरी खबर-
Honda Diesel Cars: कार निर्माता कंपनियां धीरे-धीरे डीजल कारों को बाजार से खत्म करने में लगी हुई हैं. Maruti, Volkswagen जैसी कंपनियां काफी पहले ही डीजल कारें बनाना बंद कर चुकी हैं. कुछ समय पहले Skoda, Nissan और Renault ने भी डीजल कारों का उत्पादन बंद कर दिया था और अब होंडा ने भी ऐसा करने के संकेत दे दिए हैं. एक मीडिया इंटरव्यू में बातचीत के दौरान होंडा कार्स इंडिया के अध्यक्ष और सीईओ, ताकुया सुमुरा ने यह जानकारी देते हुए कहा कि अब होंडा डीजल कारों के संबंध में अधिक विचार नहीं कर रही है क्योंकि इस इंजन में रियल ड्राइविंग एमिशन यानि RDE को कम कर पाना बहुत कठिन है. बहुत सारी कंपनियों ने यूरोप के बाजार में अपनी डीजल कारों का उत्पादन बंद कर चुकी है.
लागू हो रहा है यह नियम
वर्ष 2023 में भारत में रियल ड्राइविंग एमिशन (RDE) स्टैंडर्ड प्रभावी हो जाएंगे जिसके तहत CAFE-2 यानि कॉर्पोरेट एवरेज फ्यूल इकॉनमी 2 मानक लागू हो जाएगा. इस नियम के लागू होने के बाद न केवल लैब टेस्टिंग बल्कि रियल लाइफ में भी उत्सर्जन के स्टैंडर्ड्स पर खरा उतरना अनिवार्य होगा.
ये हैं होंडा की डीजल कारें
फिलहाल कंपनी देश में अपनी चार कारों को बेचती है. इनमें सबकॉम्पैक्ट एसयूवी WR-V, प्रीमियम हैचबैक जैज, मिड-साइज़ सेडान सिटी और कॉम्पैक्ट सेडान अमेज जैसे मॉडल्स उपलब्ध हैं. इनमें केवल जैज ही पेट्रोल इंजन के साथ आती है. मीडिया रिपोर्ट के मानें तो कंपनी बाकी तीनों कारों के डीजल इंजन वाले मॉडल्स का उत्पादन बंद कर देगी.
इस प्लान पर काम कर रही है कंपनी
होंडा देश में अपनी कारों की बिक्री बढ़ाने के लिए एक नई एसयूवी मॉडल को बाजार में लाने वाली है साथ ही कंपनी अपने सेल्स नेटवर्क को भी नया रूप देने में लगी हुई है. कंपनी की नई कार एक मिड साइज एसयूवी हो सकती है जो भारतीय बाजार में Toyota Hyryder, Kia Seltos, Maruti Grand Vitara और Hyundai Creta से मुकाबला करेगी.
यह भी पढ़ें :-