बीते कुछ समय में इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड काफी बढ़ी है. इसी दौरान बाजार में कई हाइब्रिड कारें भी आई हैं. अब होंडा भी अपनी पॉपुलर कार होंडा सिटी का हाइब्रिड वर्जन भारत में लॉन्च करने वाली है. होंडा सिटी हाइब्रिड को 14 अप्रैल को पेश किया जाना है. मई में इसकी बिक्री शुरू की जा सकती है. बता दें कि इससे करीब दो साल पहले कंपनी ने 5वीं पीढ़ी की होंडा सिटी को लॉन्च किया था. अब इसका हाइब्रिड वर्जन लाया जा रहा है. 


होंडा सिटी हाइब्रिड को इस साल फरवरी में लॉन्च किया जाना था, लेकिन कोरोना महामारी के चलते इसकी लॉन्चिंग को टाल दिया गया था. अब कंपनी ने कार को पेश करने से पहले इसका इसका टीज़र साझा किया है. टीजर में कंपनी ने होंडा सिटी हाइब्रिड के ZX वैरिएंट की झलक दिखाई है. 


टीजर से पता चलता है कि कंपनी होंडा सिटी हाइब्रिड को टॉप ZX ट्रिम में लाने वाली है. नई होंडा सिटी में कंपनी i-MMD हाइब्रिड तकनीक का इस्तेमाल करने वाली है, जिसमें पेट्रोल इंजन के साथ ही दो इलेक्ट्रिक मोटर लगे होंगे. वर्तमान में होंडा सिटी पेट्रोल और डीजल वैरिएंट में उपलब्ध है.






सिटी हाइब्रिड में 1.5 लीटर 4 सिलेंडर पेट्रोल इंजन हो सकता है. इंजन को इलेक्ट्रिक मोटर से जोड़ा जाएगा. इसमें एक स्टार्टर जनरेटर सेटअप भी होगा. इसके अलावा सिटी हाइब्रिड नें एक सेकेंडरी इलेक्ट्रिक मोटर भी होगा, जो 109 hp और 253 Nm टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा. इलेक्ट्रिक मोटरों को कार के आगे के पहियों में लगाया जाएगा.


होंडा सिटी हाइब्रिड में 3 ड्राइव मोड हो सकते हैं. एक मोड सिर्फ इलेक्ट्रिक मोटर्स से जुड़ा होगा, दूसरा पेट्रोल इंजन से जुड़ा होगा और तीसरा मोड इलेक्ट्रिक मोटर और पेट्रोल इंजन के साथ वाला होगा. इस मोड में इलेक्ट्रिक मोटर और पेट्रोल इंजन साथ में काम करेगा.


यह भी पढ़ें: इस दिन लॉन्च होगा Maruti XL6 का अपडेटेड मॉडल! ये डिटेल्स आईं सामने


यह भी पढ़ें: Tata Nexon इलेक्ट्रिक कार में कितना बैटरी पैक, कितनी रेंज और कौनसा मोटर है? कीमत के साथ सब कुछ जानिए


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI