जापानी ऑटो मेकर होंडा कार्स ने गुरुवार को भारतीय बाजार में अपनी नई पेशकश सिटी ई:एचईवी सेडान का अनावरण किया. इसके साथ ही कंपनी देश में मुख्यधारा के मजबूत हाइब्रिड इलेक्ट्रिक वाहन खंड में प्रवेश कर रही है. होंडा ने सिटी ई:एचईवी की बुकिंग शुरू कर दी है. कंपनी की इसे अगले महीने बाजार में लॉन्च करने की योजना है. 


होंडा सिटी ई:एचईवी का इंजन और मोटर
कंपनी के अनुसार, सिटी ई:एचईवी सेडान, पुराने सिटी मॉडल रेंज का विस्तार है. इसमें 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन से जुड़े दो-मोटर वाला मजबूत हाइब्रिड सिस्टम होगा. यह 126 पीएस की अधिकतम पावर जनरेट करने सक्षम होगा. कंपनी का दावा है कि कार का माइलेज 26.5 किमी प्रति लीटर का होगा.


होंडा सिटी ई:एचईवी के फीचर्स
कार में कई खास सुरक्षा फीचर्स दिए गए हैं. इनमें वाइड एंगल हाई परफॉर्मेंस फ्रंट कैमरा, आगे की सड़क को स्कैन करने के लिए दूरगामी पहचान प्रणाली और दुर्घटनाओं के जोखिम को कम करने के लिए ड्राइवर को सचेत करने जैसे फीचर्स हैं. इसे अलावा इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन-कीप असिस्ट, लेन डिपार्चर वार्निंग और एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स भी हैं.


वेरिएंट्स और कीमत
सेडान को दो वेरिएंट्स- V और ZX में उपलब्ध कराया जाएगा. रिपोर्ट्स के अनुसार, कार की कीमत 22 लाख रुपये से लेकर 25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच हो सकती है. हालांकि, कंपनी ने कीमत को लेकर कोई खुलासा अभी नहीं किया है. कंपनी द्वारा कार की कीमत से अगले महीने पर्दा उठाया जा सकता है. 


बाजार में किससे होगा मुकाबला?
होंडा सिटी का अभी तक भारतीय बाजार में Hyundai Verna, Maruti Suzuki Ciaz, स्कोडा स्लाविया और फॉक्सवैगन वर्तुस के 1.5L TSI पेट्रोल वेरिएंट से होता था लेकिन क्योंकि नई होंडा एक हाइब्रिड कार है, तो कहा जा सकता है कि यह इन सभी कारों से आगे की चीज है.


यह भी पढ़ें: इस दिन लॉन्च होगा Maruti XL6 का अपडेटेड मॉडल! ये डिटेल्स आईं सामने


यह भी पढ़ें: Tata Nexon इलेक्ट्रिक कार में कितना बैटरी पैक, कितनी रेंज और कौनसा मोटर है? कीमत के साथ सब कुछ जानिए


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI