Honda City: सिर्फ 4.25 लाख में आपकी हो सकती है ये शाइन मारती होंडा सिटी लेकिन...
Used Honda City: यह कार 2012 का मॉडल है यानी करीब 9 साल पुरानी है. यह कुल 97 हजार किलोमीटर चली है.
Used Honda City Price In Gurugram: अगर आप सेडान कार के प्रेमी है तो ऐसा हो ही नहीं सकता ही आप होंडी सिटी को पसंद न करें. अपने सेगमेंट में होंडा सिटी का अपना अलग रुतबा है. इस कार की अलग ही पहचान है. ऐसे में हमने महिंद्रा ग्रुप की कंपनी महिंद्रा फर्स्ट च्वॉइस की वेबसाइट पर एक होंडा सिटी (Honda City 1.5 V AT) लिस्टेड देखी है, जो बिक्री के लिए उपलब्ध है और वेबसाइट पर इसकी कीमत मात्र 4.25 लाख रुपये मांगी गई है लेकिन यह एक पुरानी कार है और सेकेंड ओनर कार है.
गौरतलब है कि महिंद्रा फर्स्ट च्वॉइस पुरानी कारों का व्यापार करती है. लिस्टेड कार 2012 का मॉडल है यानी करीब 9 साल पुरानी है. वेबसाइट पर कार के बारे में दी गई जानकारी के अनुसार, यह कुल 97 हजार किलोमीटर चली है. कार में पेट्रोल इंजन है, जो ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन पर काम करता है. यह कार गुरुग्राम में मौजूद है. इसका रंग चैरी है.
एक और होंडा सिटी भी है
वेबसाइक पर एक HONDA CITY ZX EXI भी लिस्टेड है लेकिन यह और ज्यादा पुराने मॉडल की कार है. यह कार 2007 मॉडल की है यानी करीब 14 साल पुरानी है. इसके साथ ही कार फोर्थ ओनर है. कार के साथ दी गई जानकारी के अनुसार, यह कुल 78 किलोमीटर चली है. कार में पेट्रोल इंजन है. यह भी मैनुअल ट्रांसमिशन से जुड़ा है. कार का रंग ब्लैक है. हालांकि, हमे कार की स्थिति उतनी बेतहर नहीं लगी, जितनी होनी चाहिए.
हुंडई एक्सेंट का विकल्प भी है
वेबसाइट पर एक हुंडई एक्सेंट (Hyundai Accent Executive) सेडान भी लिस्टेड देखी है, जो बिक्री के लिए उपलब्ध है. इसकी कीमत 4.6 लाख रुपये मांगी गई है. लिस्टेड कार 2009 का मॉडल है. वेबसाइट के अनुसार, यह कुल 70 हजार km चली है. हालांकि, यह भी सेकेंड ओनर है. कार में पेट्रोल इंजन है, जो मैनुअल ट्रांसमिशन से जुड़ा है. कार दिल्ली में है और इसका रंग डार्क ग्रे है.
SUV भी कारें भी हैं विकल्प
वेबसाइट पर एक Mahindra Scorpio VLX 2WD ABS AT BS-III भी लिस्टेड है. यह कार बिक्री के लिए मौजूद है और वेबसाइट पर इसकी कीमत 4.6 लाख रुपये मांगी गई है. लिस्टेड कार 2012 का मॉडल है. वेबसाइट पर कार के बारे में दर्ज जानकारी के अनुसार, यह कुल 51500km ही चली है. यह फर्स्ट ओनर कार है. कार में डीजल इंजन है, जो ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन पर काम करता है. कार का रंग रफेद है, यह दिल्ली में है.
एक और Mahindra Scorpio भी है
Mahindra Scorpio VLX 2WD ABS AT BS-III के अलावा वेबसाइट पर और भी विकल्प हैं, इनमें से ही एक Mahindra Scorpio EX है, जिसकी वेबसाइट पर 5.5 लाख रुपये कीमत दर्ज की गई है. यह कार भी करीब-करीब पहली वाली कार के बराबर ही चली है. यह 53165 km चल चुकी है. यह भी डीजल इंजन है लेकिन यह मनुअल ट्रांसमिशन के साथ है. कार फर्स्ट ओनर है और इसकी रंग भी सफेद है.