Honda City & Hyundai Verna Price, Specification, Mileage: सेडान सेगमेंट में होंडा सिटी (Honda City) और हुंडई वर्ना (Hyundai Verna) कार को काफी पसंद किया जाता है. हालांकि, कई लोग इन्हें लेकर कंफ्यूज भी हो जाते हैं कि दोनों में से कौन सी कार खरीदी जाए क्योंकि यह दोनों कारें एक दूसरे की करीबी प्रतिद्वंद्वी हैं. तो अगर आप भी दोनों कारों को लेकर असंमजस में पड़े हैं तो आज हम आपको इन दोनों कारों की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और माइलेज की जानकारी देने वाले हैं, जिसके बाद आप खुद यह समझ जाएंगे कि आपके लिए कौन सी कार ज्यादा बेहतर है.


इंजन स्पेसिफिकेशन्स
होंडा सिटी में आपको 1.5 Litres i-VTEC DOHC पेट्रोल इंजन और 1.5 Litres i-DTEC DOHC डीजल इंजन मिलता है. पेट्रोल इंजन 89 kW (121 ps) पावर और 145 Nm टॉर्क जनरेट करता है. वहीं, डीजल इंजन 73 kW (100 ps) पावर और 200 Nm टार्क देता है. यह कार मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ आती है. Hyundai Verna में आपको 1.5 l MPI Petrol, 1.0 l Kappa Turbo GDi Petrol और 1.5 l U2 CRDi Diesel इंजन मिलते हैं. इसमें भी आपको मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन मिलता है.


ये भी पढ़ें: Best Selling Car: 2021 में जमकर हुई इन 4 गाड़ियों की बिक्री, कीमत भी ज्यादा नहीं


माइलेज
पेट्रोल इंजन वाली होंडा सिटी 17.8 km/l से 18.4 km/l तक का माइलेज दे सकती है जबकि डीजल इंजन के साथ यह 24.1 km/l तक का माइलेज देती है. 7-Speed CVT i-VTEC (Petrol) इंजन 18.4 km/l, 6-Speed MT i-VTEC (Petrol) इंजन 17.8 km/l और 6-Speed MT i-DTEC (Diesel) इंजन 24.1 km/l का माइलेज दे सकता है. वहीं, Hyundai Verna 17 किमी प्रति लीटर से लेकर 25 किमी प्रति लीटर का माइलेज दे सकती है. यह इंजन पर निर्भर करता है कि कौन से इंजन की कार है.


ये भी पढ़ें: Bike और Scooter खरीदते समय इन बातों का रखें ख्याल, बाद में पछताने से बच जाएंगे


कीमत 
होंडा सिटी के मुकाबले हुंडई वरना थोड़ी सस्ती कार है. होंडा सिटी की कीमत करीब 11 से 15 लाख रुपये है, जो इस कैटेगरी में सबसे अधिक है. हुंडई वरना की कीमत करीब 9.3 लाख रुपये से 15 लाख रुपये के बीच है.


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI