Hybrid पावरट्रेन के साथ आएगी होंडा की नई CR-V SUV, ऐसे होंगे इसके शानदार फीचर्स
Honda CR-V Hybrid Car: नई CR-V के इंटीरियर में कई लग्जरी फीचर्स मिलने की अपेक्षा है. 11वीं पीढ़ी की होंडा सिविक के जैसा ही इसका केबिन दिया गया है.
Honda CR-V Hybrid SUV: जापानी कार कंपनी होंडा CR-V SUV को लॉन्च करने के लिए तैयार है. यह बाजार में उपलब्ध पांचवी पीढ़ी की CR-V की अगली पीढ़ी होगी. यह कार अपने पिछली पीढ़ी की CR-V, जो 2016 में लॉन्च हुई थी, का स्थान लेगी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नई SUV में हाइब्रिड पावरट्रेन की खूबी देखने को मिलेगी.
CR-V SUV: डाइमेंशन
अपने पांचवीं पीढ़ी के मॉडल के मुकाबले छठवीं जेनरेशन की यह कार 69mm ज्यादा लंबी और 10mm अधिक चौड़ी होगी. इसका व्हीलबेस भी पहले से 10 mm बड़ा होगा. छठी जनरेशन की CR-V में डिजाइन और साइज पहले से बहुत अलग होंगे.
CR-V SUV: डिजाइन
CR-V SUV का डिजाइन यूरोप और जापान में बिक रही नई पीढ़ी की होंडा HR-V से प्रेरित है. इसमें स्लीक LED हेडलैम्प्स और यूनिक इंटर्नल और इंटीग्रेटेड LED DRL मिलेगा, जो कि मेन क्रोम स्ट्रिप से अटैच्ड होगा. CR-V स्टाइल के मामले में नई BR-V के समान होगी और इसके फ्रंट में एक बड़ा, सीधा ग्रिल है. इसके बैक में L शेप टेललाइट्स दिया गया है जो पहले से पतला है.
CR-V SUV: केबिन फीचर्स
नई CR-V के इंटीरियर में कई लग्जरी फीचर्स मिलने की अपेक्षा है. 11वीं पीढ़ी की होंडा सिविक के जैसा ही इसका केबिन दिया गया है. इसे प्रीमियम लुक देने के लिए कार के डोर्स पर लेदर और वुड ट्रिम फिनिशिंग दी गई है. साथ ही इसमें 7 इंच का फुल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर स्टैण्डर्ड में और 7 इंच या 9 इंच के इंफोटेनमेंट स्क्रीन का विकल्प दिया जाएगा. इसमें लाइट लेदर सीट्स भी देखने को मिल सकती है.
CR-V SUV: इंजन पावर
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, CR-V को मौजूदा 2.0-लीटर नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन वाले माइल्ड-हाइब्रिड पावरट्रेन जो 200 rpm पर 143 bhp और 175 Nm का अधिकतम टॉर्क उत्पन्न कर सकता है या 1.5-लीटर VTEC टर्बो इंजन, जो 5,600 rpm पर 190 bhp की पावर और 2,000 से 5,000rpm पर 243 Nm का अधिकतम टॉर्क उत्पन्न कर सकता है, के साथ पेश किया जा सकता है. इन दोनों पावरट्रेन को एक CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ भी जोड़ा जा सकता है.