Honda Upcoming Car: Honda लाने वाली है नई WR-V, अगले महीने इस इवेंट में हो सकती है पेश
Upcoming Cars in India: होंडा को टक्कर देने के लिए मारुति भी इस सेगमेंट में अपनी नई कारें उतारने की तैयारी में है. मारुति की Jimny Long भी लंबे समय से प्रतीक्षित है.
![Honda Upcoming Car: Honda लाने वाली है नई WR-V, अगले महीने इस इवेंट में हो सकती है पेश Honda may be launch soon a new suv car which is next generation of WR-V Honda Upcoming Car: Honda लाने वाली है नई WR-V, अगले महीने इस इवेंट में हो सकती है पेश](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/21/fe8a2cfa1aa142c5cf1dfd987bf4966a_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Honda WR- V: जापानी ऑटोमोबाइल कंपनी होंडा मोटर्स (Honda Motors) ने GIIAS यानि गैकिंडो इंडोनेशियन इंटरनेशनल ऑटो शो (Gaikindo Indonesian International Auto Show) में अपने प्रॉडक्ट्स की नई रेंज को शोकेस करने की घोषणा की है. इस शो में होंडा RS SUV कॉन्सेप्ट पर आधारित एक ब्रैंड न्यू एसयूवी से भी पर्दा उठाएगी.
आएगी नेक्स्ट जेनरेशन WR-V
होंडा की अपकमिंग कार को नेक्स्ट जेन WR-V मॉडल होने की उम्मीद की जा रही है. होंडा से इस कार को अगले महीने की 11 अथवा 12 तारीख को पेश करने की उम्मीद जताई जा रही है, लेकिन अभी तक कंपनी की ओर से कोई अधिकारिक जानकारी नहीं मिल सकी है. लेकिन इस कार कार से जल्द ही पर्दा उठना तय माना जा रहा है.
मारुति भी है रेस में
होंडा को टक्कर देने के लिए मारुति भी इस सेगमेंट में अपनी नई कारें उतारने की तैयारी में है. मारुति की Jimny Long भी लंबे समय से प्रतीक्षित है और इस कार को लेकर बाजार में बहुत हाइप भी बनाया जा चुका है. लेकिन उम्मीद ये जताई जा रही है कि मारूति साल 2023 के ऑटो एक्सपो में इस कार को पेश कर सकती है. लॉन्ग व्हील बेस के साथ आने वाली यह कार मारुति की 5 डोर एसयूवी होने वाली है.
Coupe पर भी काम कर रही है मारूति
Jimny के साथ ही मारूति YTB कोडनेम के एक कूप कार पर भी काम कर रही है. लेकिन फिलहाल इस कार के बारे में अधिक जानकारी नहीं मिल सकी है. इस कार मारूति अपनी कार ब्रेज़ा के साथ सेल कर सकती है. देश में अगले साल जनवरी 2023 में होने वाले ऑटो एक्सपो में इसकी पहली झलक देखे जाने की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें :-
Mahindra World Premiere: महिंद्रा अपनी इलेक्ट्रिक कारों का करेगी वर्ल्ड प्रीमियर, 15 अगस्त को होगा इवेंट, देखें पूरी डिटेल
Scorpio N Delivery: 26 सितंबर से शुरू होगी महिंद्रा स्कार्पियो एन SUV की डिलीवरी, नहीं करना पड़ेगा ज्यादा इंतजार
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)