Honda Elevate: होंडा की तरफ से दी गयी जानकारी के मुताबिक, एलिवेट को हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ पेश नहीं किया जायेगा. इसके बजाय कंपनी इसे अगले दो से तीन साल में इसे एक ईवी के रूप में पेश करेगी. होंडा के पास मौजूदा समय में सिटी है, जो हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ बिकती है. जबकि उम्मीद की जा रही थी, कf एलिवेट को हाइब्रिड से भी लैस किया जायेगा. लेकिन इसके बजाय इसमें 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा और बाद में इसका इलेक्ट्रिक वेरिएंट हालाकि होंडा आने वाले समय में काफी हाइब्रिड पेश करेगी. एलिवेट के बाद इसकी अगली लॉन्चिंग हाइब्रिड होगी. हालांकि अभी ये पता नहीं कि किस सेगमेंट में करेगी. होंडा एक से ज्यादा हाइब्रिड कारों के साथ वापसी करेगी या एलिवेट के बाद उसकी अगली कार हाइब्रिड हो सकती है.
होंडा ने वादा किया है, कि वह हर साल इलेक्ट्रिक एसयूवी और हाइब्रिड के साथ एक कार लॉन्च करेगी. इलेक्ट्रिक एसयूवी एलिवेट पर बेस्ड होगी, जबकि हाइब्रिड एक प्रीमियम एसयूवी की तरह एलिवेट के ऊपर का प्रीमियम प्रोडक्ट हो सकती है. होंडा प्रीमियम एसयूवी जैसे सेगमेंट में वापसी कर सकती है, जो सीआर-वी के जाने के बाद खाली हो गया है. इसलिए कंपनी के पास एक मौका कि नई सीआर-वी को नए प्रोडक्ट के साथ वापस आए. इसलिए, एलिवेट के बाद अगले साल से होंडा से हर साल एक नई कार के साथ ज्यादा प्रोडक्ट की उम्मीद है. हम ऐसी उम्मीद कर रहे हैं, कि अगली लॉन्चिंग एक प्रीमियम हाइब्रिड होगी.
कंपनी पहली बार कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में प्रवेश करने के लिए पूरी तरह तैयार है और एलिवेट को सितंबर की शुरुआत में बाजार में लॉन्च किया जाएगा. एलिवेट होंडा की अकेली 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन और स्टैंडर्ड सीवीटी मैन्युअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ आएगी. होंडा के पास फिलहाल अमेज और सिटी है. इसलिए अभी एक एसयूवी लाने का फैसला किया गया है.
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI