Upcoming Honda SUV Cars: होंडा की आने वाली नई SUV मार्केट में करेगी धमाका, जानें इसकी खासियत
Upcoming SUV Car: होंडा की इस नई कॉम्पैक्ट एसयूवी को होंडा फिट हैचबैक प्लेटफॉर्म पर पर तैयार किया जायेगा, जिस पर नई सिटी सेडान को तैयार किया गया है.
Honda Car: होंडा अपनी दो नई कॉम्पैक्ट SUV पर काम कर रही है, जिसमें पहली SUV कि लंबाई 4 m और दूसरी ऑल न्यू एसयूवी जिसकी लंबाई लगभग 4.2 m हो सकती है. खबरों के अनुसार होंडा की आने वाली नई कॉम्पैक्ट SUV को 2023 की दूसरी तिमाही में ग्लोबल डेब्यू कराया जा सकता है. वहीं इसे नई HR-V या वेज़ेल के नीचे रखा जा सकता है. जिसकी लंबाई लगभग 4.4 m है. अंतरराष्ट्रीय बाजारों में होंडा की ये कॉम्पैक्ट एसयूवी टोयोटा यारिस क्रॉस, निसान किक्स और टोयोटा Raize/Daihatsu Rocky जैसी कारों से मुकाबला करेगी. भारत में आने पर इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टोस जैसी SUV कारों से होगा.
कॉम्पेक्ट SUV डाइमेंशन
होंडा की इस नई कॉम्पैक्ट एसयूवी को होंडा फिट हैचबैक प्लेटफॉर्म पर पर तैयार किया जायेगा. जिस पर नई सिटी सेडान को तैयार किया गया है. एक रिपोर्ट के अनुसार इस नई होंडा एसयूवी की लंबाई लगभग 4.2 m, चौड़ाई 1.76 m और ऊंचाई 1.6 m के साथ इसका व्हीलबेस 2,530 mm का हो सकता है. वहीं होंडा सिटी का व्हीलबेस भी 2,600 mm का है. इसलिए संभावना है कि आने वाली होंडा कॉम्पैक्ट एसयूवी में सिटी सेडान जैसा इंजन सेटअप देखने को मिल सकता है.
कॉम्पेक्ट SUV इंजन
इस SUV में दो इलेक्ट्रिक मोटर्स के साथ Atkison Cycle 1.5-L, 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है, जो 98bhp पीक पावर प्रोड्यूस कर सकता है और इलेक्ट्रिक सपोर्ट के साथ में यह 109bhp कम्बाइंड पावर प्रदान कर सकता है. वहीं इसका कम्बाइंड टॉर्क आउटपुट 253 Nm का हो सकता है. इसके साथ-साथ इसमें भी सिटी जैसा हाइब्रिड सिंगल, फिक्स्ड-गियर रेशियो और तीन ड्राइव मोड- इंजन, ईवी और हाइब्रिड का कॉम्बिनेशन इसमें भी देखने को मिल सकता है.
इसके अलावा इस नई होंडा कॉम्पैक्ट एसयूवी कार में 1.0-L 3-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलने की भी संभावना है. इस तरह के इंजन का प्रयोग कुछ दक्षिण एशियाई बाजारों में सिविक सेडान और सिटी आरएस में प्रयोग किया जाता है, जो 130 bhp की पावर के साथ लगभग 200 Nm के करीब का टार्क जेनरेट करने की छमता रखता है. इसमें फ्रंट व्हील ड्राइव के साथ CVT AMT गियरबॉक्स से जोड़ा जा सकता है.
यह भी पढ़ें :-