Honda N7X SUV: भारत में एसयूवी बढ़ती डिमांड और जबरदस्त बिक्री को देखते हुए सभी ऑटोमोबाइल कंपनियों में इस सेगमेंट में नए मॉडल्स को लॉन्च करने की होड़ लगी हुई है. अब इसी दौड़ में जापानी वाहन निर्माता कंपनी होंडा (Honda) भी अगले कुछ समय में अपनी नई एसयूवी होंडा एन 7एक्स (Honda N7X (संभावित नाम) को बाजार में पेश कर सकती है. होंडा की यह नई एसयूवी  Hyundai Creta, Kia Seltos, Tata Harrier और Mahindra XUV 700 जैसी एसयूवी कारों को टक्कर देगी. यह नई एसयूवी  लुक और फीचर्स के मामले में बेहद शानदार हो सकती है.


कैसा होगा इंजन?


मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नई Honda N7X  5 सीटर और 7 सीटर के विकल्प में देखने को मिल सकती है. जिसमें एक 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है. इस गाड़ी में सीवीटी ऑटोमैटिक और 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन का विकल्प देखने को मिल सकता है. इस एसयूवी को होंडा  S, E, Prestige और Prestige HS जैसे ट्रिम विकल्पों में पेश कर सकती है.


कैसे होंगे लुक और फीचर्स?


लुक के मामले में Honda N7X में होंडा सिटी और सिविक जैसी प्रीमियम सेडान कारों के जैसे ही अपराइट नोज शेप में बड़ी मल्टी स्लैट क्रोम ग्रिल्स दी जा सकती है. इसमें बंपर में फॉग लैंप्स, मल्टी स्पोक अलॉय व्हील्ज, माउंटेड विंग मिरर, एलईडी हेडलैंप, डुअल टोन डोर और एल आकार में एलईडी डीआरएल भी देखने को मिल सकते हैं. इस नई एसयूवी के फीचर्स को देखें तो इसमें मल्टीपल एयरबैग्स, बड़ी टचस्क्रीन वाला इन्फोटेनमेंट सिस्टम सहित अन्य कई स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स मिलने की संभावना है. भारत में होंडा की इस नई एसयूवी की कीमत 12 लाख रुपये से ऊपर हो सकती है.


यह भी पढ़ें :-


Electric Scooters: इन स्कूटर्स को चलाने के लिए लाइसेंस की नहीं पड़ती जरुरत, चालान भी नहीं कटता


Hero Xpulse: रास्ते पहाड़ी हों या कीचड़ भरे, बिना किसी परेशानी के दौड़ेगी हीरो की यह बाइक


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI