Upcoming Cars: जापानी कार निर्माता ब्रांड होंडा (Honda) जल्द देश में दोबारा अपनी पकड़ मजबूत करने की तैयारी कर रही है. कंपनी साल 2023 में देश में एक नई SUV पेश करने वाली है. इस सेगमेंट में देश में इस समय कंपनी की कोई कार उपलब्ध नहीं है. कुछ साल पहले तक होंडा भारत में इस सेगमेंट में CR-V, BR-V, Mobilio जैसी कारों को बेचती थी. लेकिन धीरे-धीरे होंडा ने देश में इन कारों को बंद कर दिया है. अब कंपनी को अपने इस नए कदम से देश में उसकी कारों की सेल बढ़ने की उम्मीद है.
फिलहाल इन कारों की करती है बिक्री
पिछले कुछ सालों में एक-एक करके कंपनी की कई कारें बंद हो चुकी हैं, जिनमें SUV सेगमेंट की CR-V, BR-V और Mobilio जैसी कारें शामिल हैं. फिलहाल होंडा देश में अपनी सेडान पोर्टफोलियो की City, City eHEV (hybrid) और Amaze की ही बिक्री करती है. होंडा अगले साल एक नई एसयूवी भारत में लाने की तैयारी कर रही है.
होंडा कार्स इंडिया के प्रेसिडेंट और CEO, Takuya Tsumura ने एक बातचीत में यह जानकारी दी है कि कम्पनी के लिए भारत में पिछले कुछ साल काफी मुश्किलों से भरा रहा है, जिसमें सुधार के लिए कंपनी कुछ जरूरी योजनाओं पर काम कर रही है. साथ ही कंपनी इलेक्ट्रिक वाहनों की दिशा में भी अपने कदम बढ़ा रही है. इस ओर पूरी दुनिया के सभी वाहन निर्माता कंपनियों का ध्यान है. इसलिए कंपनी भी भारत में स्थित अपने उत्पादन प्लांट्स का इस्तेमाल EV के क्षेत्र में करने के लिए इसमें बदलाव कर रही है.
SUV सेगमेंट बढ़ाएगी कंपनी की सेल
कंपनी का कहना है अब उसके बुरे दिन भारत में खत्म होने वाले हैं. अब कंपनी की स्थिति अच्छी है. भारतीय बाजार में अपनी बिक्री बढ़ाने के लिए होंडा एक बार फिर से SUV सेगमेंट में अपने नए प्रोडक्ट्स को लॉन्च करेगी. कंपनी के CEO ने कहा कि हम इस सेगमेंट में इलेक्ट्रिफिकेशन के लिए योजना पर काम कर रहे हैं.
फिलहाल कंपनी के पास हाइब्रिड टेक्नोलॉजी है, जो बाद में बैट्री आधारित इलेक्ट्रिक प्रॉडक्ट्स पर शिफ्ट हो सकता है. एक जानकारी के अनुसार कंपनी 2030 तक पूरी दुनिया में 30 नए इलेक्ट्रिक वाहनों को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है और उसका लक्ष्य हर साल 20 लाख से ज्यादा इलेक्ट्रिक वाहन को बेचने का है.
इन कारों को भी बंद करेगी होंडा
Honda के मार्च 2023 तक देश में अपनी Jazz, WR-V और चौथी पीढ़ी की City का प्रोडक्शन भी बंद कर देगी. कंपनी ने Civic और CR-V को भी दिसंबर 2020 में बंद कर दिया था. जहां कंपनी की साल 2019 में 5.44% की हिस्सेदारी थी वहीं साल 2022 में यह घटकर मात्र 2.79% ही रह गई, जिसका कारण कंपनी की SUVs की बिक्री में कमी होना है.
यह भी पढ़ें :-
Affordable Sunroof Cars: कम कीमत में चाहिए एक सनरूफ वाली कार, तो इन मॉडल्स पर कर सकते हैं विचार
Hyundai N Line: अपने सेगमेंट में बेस्ट परफॉर्मेंस देती है ये एसयूवी, देखें फुल रिव्यू
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI