Honda ला रही है धाकड़ एसयूवी, Brezza से होगा कड़ा मुकाबला, जानें कब होगी लॉन्च
Honda कंपनी ने कॉमपैट एसयूवी (Compact SUV) को 3US कोडनेम दिया है. उम्मीद जताई जा रही है कि इसे अगले साल में मध्य तक भारतीय बाजार में बिक्री के लिए लॉन्च किया जा सकता है.
Honda Upcoming Car: दिग्गज ऑटोमेकर कंपनी होंडा (Honda) भारतीय ग्राहकों के लिए दो नई SUV लाने की तैयारी में है. Honda इस पर तेजी से काम कर रही है. अपकमिंग दोनों कारें होंडा अमेज (Honda Amaze) के अपडेटेड आर्किटेक्चर पर बेस्ड होंगी. इस प्लेटफॉर्म की कई खूबियां पांचवीं जेनेरेशन होंडा सिटी मिडसाइज सेडान से मिलती हैं. भारत (india) और जापान (Japan) में होंडा के हेडक्वार्टर्स में इन कारों की इंजीनियरिंग और स्टाइलिंग पर काम किया जाएगा.
कंपनी ने कॉमपैट एसयूवी (Compact SUV) को 3US कोडनेम दिया है. उम्मीद जताई जा रही है की इसे अगले साल में मध्य तक भारतीय बाजार में बिक्री के लिए लॉन्च किया जा सकता है. भारत के ऑटोमोबाइल बाजार में सब-4-मीटर सेगमेंट में होंडा WR-V की बिक्री की जाती है लेकिन यह कार इस सेगमेंट की मॉडर्न कारों को टक्कर नहीं देती है. होंडा की नई सब कॉम्पैक्ट एसयूवी कार के लॉन्च के बाद WR-V का प्रोडक्शन बंद हो जाएगा या अनवरत जारी रहेगा इस संबंध में अभी कोई जानकारी सामने नही आई है.
मारुति ब्रेजा से होगा मुकाबला
Honda की अपकमिंग नई कॉम्पैक्ट एसयूवी का मुकाबला मारुति ब्रेजा (Maruti Brezza) से होगा. इसके अतिरिक्त टाटा नेक्सॉन, किआ सॉनेट, निसान मैग्नाइट, हुंडई वेन्यू फेसलिफ्ट जैसी कारों की भी यह कार भारतीय बाजार में टक्कर देगी. यह अपकमिंग एसयूवी मॉडर्न स्टाइलिंग के साथ आएगी जो Honda BR-V से भी मिलती-जुलती हो सकती है. वहीं इस कॉम्पैक्ट एसयूवी को 1.5 लीटर डीजल इंजन के साथ पेश किया जा सकता है.
होंडा अमेज (Honda Amaze) और होंडा सिटी (Honda City) इस कंपनी की भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारें हैं. अब जबकि ज्यादातर कार निर्माता कंपनियां एसयूवी सेगमेंट की ओर बढ़ रही हैं ऐसे में होंडा भी इस सेगमेंट में अपना फुटहोल्ड मजबूत करने पर काम करना चाहती है. लेकिन यह देखना दिलचस्प होगा कि होंडा की कारों को इस सेगमेंट में ग्राहकों का कैसा रिस्पॉन्स मिलता है.