Honda New Car : अगर आप थोड़ा अलग, नई और अच्छी SUV कार की तलाश में है तो ये खबर आपके काम की है. Honda Motor Company की इंडोनेशियन इकाई PT Honda Prospect Motor ने अपनी Honda SUV RS कॉन्सेप्ट कार लॉन्च कर दी है. फिलहाल यह कार इंडोनेशिया में ही लॉन्च हुई है. उम्मीद जताई जा रही है कि 5 सीटर यह SUV अगले साल भारत में लॉन्च हो सकती है. आइए जानते हैं इस कार में क्या है खास.


दमदार होगा इंजन


Honda SUV RS में 1.5 लीटर का i-VTEC और i-DTEC इंजन मिल सकता है. इसके अलावा इसमें एक हाइब्रिड सिस्टम के होने की भी चर्चा है. हालांकि हाइब्रिड वर्जन के भारत में आने की उम्मीद बहुत कम है. खबरों के मुताबिक इस कार में एलॉय व्हील भी होगा. इसके अलावा इसके बंपर चौड़े और बड़े होंगे. जो इसे दूसरी कारों से अलग करेगा.


बेहतरीन है लुक


कंपनी ने इस कार को Honda City और Honda BR-V प्लेटफॉर्म पर विकसित किया है. अगर Honda SUV RS के लुक की बात करें तो यह काफी हद तक Honda HR-V जैसा दिखता है. इस कार में रैप-राउंड हेडलैंप इसे काफी आकर्षक बनाता है. इसके अलावा इसका फ्रंट लुक ग्रिल भी लुक में निखार लाता है. कार के पीछे के हिस्से की बात करें तो पीछे हॉरिजेंटल एलईडी टेललैंप आपको मिलेगी.


इन कारों से होगा मुकाबला


अगर यह कार भारत में लॉन्च होती है तो इसका मुकाबला यहां मिड-साइज एसयूवी सेगमेंट में पहले से मौजूद Kia Seltos और Hyundai Creta कार से होगा. इसके अलावा इसे Nissan Kicks, Renault Duster, MG Astor, Volkswagen Taigun, और Skoda Kiushaq से भी चुनौती मिलेगी.


ये भी पढ़ें


Bajaj Pulsar 220F: बजाज अब नहीं करेगा अपनी 15 साल पुरानी इस बेस्ट सेलिंग बाइक का उत्पादन


Maruti New Car Launch : मारुति की नई Vitara Brezza अब अगले साल होगी भारत में लॉन्च,  प्रीमियम लुक के साथ होगा सनरूफ


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI