भारतीय बाजार में जल्द देखने को मिलेगी होंडा की नई SUV; हुंडई क्रेटा को देगी टक्कर, जानें संभावित फीचर्स
जापानी कारमेकर कंपनी होंडा जल्द ही नई कॉम्पेक्ट एसयूवी लॉन्च करने की तैयारी में है. कंपनी की ओर आधिकारिक तौर बताया गया है कि 2023 में एक नई मध्यम आकार की एसयूवी देश में लॉन्च की जाएगी.
जापानी कारमेकर कंपनी होंडा जल्द ही नई कॉम्पेक्ट एसयूवी लॉन्च करने की तैयारी में है. कंपनी की ओर आधिकारिक तौर बताया गया है कि 2023 में एक नई मध्यम आकार की एसयूवी देश में लॉन्च की जाएगी. यह नया मॉडल विशेष रूप से भारतीय बाजार के लिए डिजाइन और विकसित किया जाएगा. यह यूनिक स्टाइलिंग, फीचर-लोडेड केबिन और ईंधन बेहतर इंजन ऑप्शन के साथ उपलब्ध होगी.
स्पेसिफिकेशन
नई होंडा एसयूवी में होंडा सिटी वाले इंजन विकल्प मिल सकते हैं. इसमें 1.5-लीटर i-VTEC पेट्रोल इंजन मिलने की संभावना है, जो 121bhp की अधिकतम पावर और 145Nm का टार्क पैदा करने में सक्षम हो सकता है. यह 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और एक CVT ऑटोमैटिक से लैस हो सकती है. कंपनी ने एसयूवी के डीजल संस्करण का भी परीक्षण किया है. इसे भी 1.5L इंजन के साथ पेश किया जा सकता है.
हाइब्रिड पावरट्रेन
होंडा ने पहले ही घोषणा कर चुकी है कि वह भारतीय बाजार में प्योर इलेक्ट्रिक व्हीकल को पेश करने से पहले मजबूत हाइब्रिड पावरट्रेन पर ध्यान केंद्रित करेगी. ऐसे में नई एसयूवी में एटकिंसन साइकिल 1.5L, 4-सिलेंडर इंजन मिलने की संभावना है, जो दो इलेक्ट्रिक मोटरों से जुड़ा हो सकता है. जहां पहली इलेक्ट्रिक मोटर ISG (इंटीग्रेटेड स्टार्टर जेनरेटर) के रूप में काम करेगी और दूसरी ट्रैक्शन मोटर के रूप में काम करेगी.
लॉन्च टाइमलाइन
ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो होंडा, 2023 में नई एसयूवी पेश करने की योजना बना रही है. उम्मीद है कि इसका नया मॉडल 2023 के तीसरे महीने तक या फिर छठे माह में लॉन्च किया जा सकता है. इसके नए मॉडल की टक्कर Hyundai Creta, Kia Seltos, VW Taigun, Skoda Kushaq और MG Astor जैसी कारों से होगी.
यह भी पढ़ें-
Upcoming Car Launch: होंडा से लेकर किआ और मर्सडीज तक, मई में लॉन्च हो सकती हैं ये कार
Kia Carens CNG: किआ कैरेंस का सीएनजी वर्जन भी जल्द हो सकता है लॉन्च, स्पाई इमेज में सामने आईं ये डिटेल