भारत के लिए खास एसयूवी लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है होंडा, जानिए कैसी हो सकती है
कंपनी की आने वाली एसयूवी इसके इंटरनेशनल मार्केट में सेल किए जाने वाले HR-V मॉडल पर बेस हो सकती है. भारत में पेश की जाने वाली HR-V हाइब्रिड भी हो सकती है.
होंडा की सेडान सेगमेंट में मजबूत उपस्थिति है, अब अगले साल एसयूवी मॉडल लॉन्च करने की प्लानिंग के साथ देश में तेजी से बढ़ते एसयूवी मार्केट पर अपना फोकर कर रही है। कंपनी फिलहाल इस मॉडल को डिवेलप करने की प्रक्रिया में है. होंडा कार्स इंडिया के अध्यक्ष और सीईओ ताकुया त्सुमुरा के मुताबिक "हम मार्केट मूवमेंट (एसयूवी की ओर) को पहचान रहे हैं. यह ग्लोबल फिनोमिना है इसलिए हम निश्चित रूप से इस पर ध्यान दे रहे हैं। ग्लोबल लेवल पर इस सेगमेंट में हमारी उपस्थिति है और हम विचार कर रहे हैं कि भारत के लिए सबसे अच्छा क्या है. हम एक एसयूवी मॉडल की प्लानिंग कर रहे हैं और अगले साल इसे पेश करने का प्लान है."
पिछले साल ऑटोमेकर ने पुष्टि की थी कि वह भारत के लिए एक खास एसयूवी डिवेलप करने की प्रक्रिया में है. यह पूछे जाने पर कि क्या कंपनी बाजार में एक से ज्यादा एसयूवी मॉडल लॉन्च करने पर विचार करेगी, उन्होंने कहा: "हम अभी इसका खुलासा नहीं कर सकते हैं, लेकिन निश्चित रूप से हम हमेशा भविष्य के मॉडल के बारे में सोचते हैं ... यह देखते हुए कि क्या करने की जरूरत है." उन्होंने कहा कि जहां कंपनी एसयूवी रेंज को बढ़ाने पर फोकस कर रही है, वहीं वह अपनी सेडान लाइनअप में भी इजाफा करती रहेगी.
कंपनी की आने वाली एसयूवी इसके इंटरनेशनल मार्केट में सेल किए जाने वाले HR-V मॉडल पर बेस हो सकती है. भारत में पेश की जाने वाली HR-V हाइब्रिड भी हो सकती है. इंटनेशनल मार्केट में सेल होने वाली एचआरवी हाइब्रिड में 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है. जो 109 बीएचपी की पावर और जेनरेट करता है. यह एसयूवी नेचुरली एस्पिरेटेड 1.5 लीटर कैपेसिटी वाले इंजन के सात भी आती है जोकि 121 बीएचपी की पावर और 145 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है.
होंडा भारत में पहले अपनी 3 SUV सेल करती थी. इसमें सीआरवी, बीआरवी और डब्ल्यू आरवी शामिल थीं. कंपनी ने काफी समय पहले सीआरवी, बीआरवी को बंद कर दिया था. अब कंपनी केवल WR-V सेल करती है. भारत में वर्तमान में बिकने वाली होंडा WR-V डीजल और पेट्रोल दोनों वेरिएंट में उपलब्ध है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 8.88 लाख रुपये से शुरू होती है और 12.07 लाख रुपये तक जाती है.
यह भी पढ़ें: किआ ला रही है थ्री-रो वाली इलेक्ट्रिक एसयूवी, जानिए कब और सबसे पहले कहां होगी लॉन्च
यह भी पढ़ें: बच्चों और बड़ों के लिए ये हैं 5 स्टार सेफ्टी के साथ आने वाली देसी गाड़ियां, देखिए पूरी लिस्ट