दो नई इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार लॉन्च करेगी होंडा, कंपनी ने जारी किया टीजर
होंडा ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए दो नई इलेक्ट्रिक कारों के निर्माण की घोषणा की और इनका टीजर भी जारी किया.
तमाम विशेषज्ञों का मानना है कि आने वाला समय पूरी तरह से इलेक्ट्रिक कारों का है. यही कारण भी है कि तमाम कार निर्माता कंपनियां इलेक्ट्रिक कारों पर फोकस कर रही हैं. अब जापानी ऑटो मेकर होंडा ने दो नई इलेक्ट्रिक कार बनाने का ऐलान किया है. होंडा ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए दो नई इलेक्ट्रिक कारों के निर्माण की घोषणा की और इनका टीजर भी जारी किया.
टीज की गई तस्वीर को देखकर कारों के डिजाइन की ज्यादा डिटेल का पता लगा पाना मुश्किल है क्योंकि तस्वीर में कारों को कवर किया हुआ है. होंडा ने टीज़र इमेज में दो इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कारों को कवर के साथ दिखाया गया है. ट्वीट में कंपनी ने लिखा, "फन-टू-ड्राइव हमारे डीएनए में है. होंडा ने दो इलेक्ट्रिफाइड स्पोर्ट्स कार मॉडल बनाने की योजना की घोषणा की."
Fun-to-drive is in our DNA. Honda announces plans to build two electrified sports car models. #HondaCarbonNeutral pic.twitter.com/5XaTC0I4Qx
— Honda (@Honda) April 12, 2022
हालांकि, इन कारों को भारतीय बाजार में पेश किया जाएगा या नहीं, इसे लेकर फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है. कंपनी की तरफ से आधिकारिक तौर पर इस संबंध में कुछ नहीं कहा गया है. लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार, कारों को ग्लोबल बाजारों में पेश किया जाएगा.
भारत में पेश की होंडा सिटी ई:एचईवी
इससे अलग होंडा ने भारत में अपनी सिटी कार का हाइब्रिड वर्जन पेश किया है. होंडा ने भारतीय बाजार में अपनी नई पेशकश सिटी ई:एचईवी सेडान का अनावरण किया और इसके साथ ही देश में मुख्यधारा के मजबूत हाइब्रिड इलेक्ट्रिक वाहन खंड में प्रवेश किया. कंपनी ने सिटी ई:एचईवी की बुकिंग शुरू कर दी है. हालांकि, इसे अभी लॉन्च नहीं किया गया है. होंडा सिटी ई:एचईवी को अगले महीने लॉन्च करने की योजना है.
कंपनी के अनुसार, सिटी ई:एचईवी सेडान में 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन से जुड़े दो-मोटर वाला मजबूत हाइब्रिड सिस्टम होगा. यह संयुक्त रूप से 126 पीएस की अधिकतम पावर जनरेट कर सकता है. कंपनी का दावा है कि कार 26.5 किमी प्रति लीटर का माइलेज देगी. इसमें वाइड एंगल हाई परफॉर्मेंस फ्रंट कैमरा, इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन-कीप असिस्ट, लेन डिपार्चर वार्निंग और एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसे कई फीचर्स भी हैं.
यह भी पढ़ें: इस दिन लॉन्च होगा Maruti XL6 का अपडेटेड मॉडल! ये डिटेल्स आईं सामने
यह भी पढ़ें: Tata Nexon इलेक्ट्रिक कार में कितना बैटरी पैक, कितनी रेंज और कौनसा मोटर है? कीमत के साथ सब कुछ जानिए