Upcoming Honda SUV: होंडा कार्स (Honda Cars) दो ऐसी एसयूवी मॉडल्स को तैयार कर रही है जिसे कंपनी की भारतीय बाजार में लाने की योजना है. एक कॉम्पैक्ट एसयूवी को 2023 के मध्य तक कंपनी लॉन्च करेगी. दूसरी तरफ होंडा 3RA कोडनेम से एक नई 5 सीटर पर भी काम कर रही है. 2024 की शुरुआत तक इसकी लॉन्चिंग की उम्मीद है.


इन कारों से होगा मुकाबला 


भारतीय बाजार में Hyundai Creta, Volkswagen Taigun, Kia Seltos, Mag Master, Skoda Kushaq, Nissan Kicks जैसी कारें होंडा की अपकमिंग 3RA को कड़ा मुकाबला देने के लिए पहले से मौजूद हैं. इसके अलावा इसका मुकाबला कार टोयोटा की जल्द ही आने वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी टोयोटा हाइराइडर और मारुति विटारा ग्रैंड से भी देखने को मिलेगा. इस कार का इंजन होंडा सिटी सेडान वाला ही दिखने की उम्मीद है. जिसके i-VTEC और i-DTEC वर्जन बेहतर फ्यूल एफिशिएंट इंजन हैं. इस कार में होंडा लेटेस्ट टचस्क्रीन इंटरफेस, नया इलेक्ट्रॉनिक प्लेटफॉर्म और नए कनेक्टिविटी के ऑप्शन दे सकती है.


होंडा सिटी और होंडा अमेज भारत में होंडा की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारें हैं. होंडा की नई 3RA कॉम्पैक्ट एसयूवी में 1.5 लीटर का डीजल इंजन देखने को मिल सकता है. आजकल अधिकतर कार कंपनियां एसयूवी सेगमेंट पर अपना अधिक ध्यान दे रहीं हैं, ऐसे में होंडा ने भी खुद को इस सेगमेंट में मजबूत करने के इरादे से एसयूवी की ओर ध्यान देना शुरू कर दिया है. अब ये देखना होगा कि होंडा, एसयूवी कारों के सेगमेंट पर कितना प्रभाव डालती है.


बीते कुछ सालों में एसयूवी का सेगमेंट बहुत लोकप्रिय हुआ है जिसे देखते हुए लगभग सभी कार कंपनियां लगातार इसमें नए मॉडल्स उतार रहीं हैं. अब होंडा भी इस सेगमेंट में अपनी जगह बनाने की तैयारी कर रही है. जो उसके लिए आसान नहीं रहने वाला है क्योंकि इस सेगमेंट में पहले हो बहुत अधिक कॉम्पटिशन है.


यह भी पढ़ें :-


मारुति सुजुकी की अपकमिंग नई हाइब्रिड कॉम्पैक्ट एसयूवी नाम होगा 'Grand Vitara', देखें डिटेल्स


क्या आप जानते हैं कभी गलती से हो गया था Seat Belt का आविष्कार, आज इससे बचती है लाखों लोगों की जान


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI