Honda Bike: प्रीमियम बाइक लॉन्च करेगी होंडा, देखें क्या कुछ होगा इसमें खास
Upcoming Honda Bikes: होंडा ने 8 अगस्त के लिए आमंत्रण जारी किया है जिससे उम्मीद लगाई जा रही है कि इसी दिन इस बाइक को लॉचिंग और कीमतों की जानकारी शेयर की जा सकती है.
New Honda premium Bike: होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (Honda Motorcycle and Scooter India) ने आगामी अगस्त में एक नई प्रीमियम बाइक को बाजार में उतारने का ऐलान किया है. फिलहाल कंपनी ने अपने इस नए मॉडल जुड़ी अन्य जानकारियों का खुलासा नहीं किया है, लेकिन यह जानकारी मिली है कि बिगविंग प्रीमियम सीरीज डीलरशिप पर इस नई बाइक की बिक्री होगी.
होंडा ने पूर्व में यह जानकारी दी थी कि कम्पनी प्रीमियम मॉडल के लाइनअप को आगे बढ़ाने वाली है जिसके लिए कंपनी ने दिल्ली के पास स्थित अपने मानेसर प्लांट को उच्च क्षमता वाली बाइक को असेंबल किए जाने के अनुकूल किया है. जिससे यहां से वह अपनी नई बाइक का उत्पादन शुरू कर सके. इस प्लांट में फिलहाल अफ्रीका ट्विन, CBR650R, CB650F जैसी प्रीमियम बाइक्स को असेंबल किया जाता है.
कब लॉन्च होगी बाइक
होंडा ने 8 अगस्त के लिए आमंत्रण जारी किया है जिससे उम्मीद लगाई जा रही है कि इसी दिन इस बाइक को लॉचिंग और कीमतों की जानकारी शेयर की जा सकती है. जानकारी के मुताबिक यह एक 500 सीसी की मिड कैपेसिटी बाइक होने की संभावना है. जो उपलब्ध H’ness 350 सीरीज का अगला उत्पाद नहीं होगी.
कब शुरू होगी Honda H'Ness CB 350 की डिलीवरी?
होंडा की रेट्रो स्टाइल वाली बाइक H’Ness CB 350 कंपनी का प्रीमियम उत्पाद है. इस बाइक की डिलीवरी अक्टूबर के मध्य में शुरू होने की उम्मीद है. इस सेगमेंट में अन्य कई मोटरसाइकिल भी भारतीय बाजार में उपलब्ध हैं जिनमें Royal Enfield Bullet 350, Classic 350, Benelli Imperiale 400, Jawa और Royal Enfield की आने वाली Meteor 350 जैसी दिग्गज मोटरसाइकिल्स का नाम शामिल है. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि होंडा की यह नई बाइक बाजार में उपलब्ध अपने प्रतिद्वंदियों को कितना कड़ा मुकाबला दे पाती है.