How Reliable Electric Vehicles Are: बीते कुछ वक्त में इलेक्ट्रिक वाहनों के बाजार में तेजी आई है. लोग इलेक्ट्रिक वाहनों को आसानी से अपनाने लगे हैं और अच्छे विकल्पों की तलाश में भी रहते हैं. लेकिन, इलेक्ट्रिक वाहनों पर भरोसे को लेकर अभी भी काफी लोगों के मन में सवाल होते हैं. ऐसे में एक अध्यन में इलेक्ट्रिक वाहनों पर भरोसे को लेकर चिंता जताई गई है. हाल ही में कंज्यूमर रिपोर्ट्स के अध्‍ययन में सामने आया कि ई-कारों पर बहुत ज्यादा भरोसा नहीं किया जा सकता है.


भरोसा क्यों नहीं कर सकते?
दरअसल, अध्ययन के अनुसार इलेक्ट्रिक कारों की टेक्‍नोलॉजी लगातार एडवांस और जटिल होती जा रही हैं. इनकी बारीकियां सिर्फ पूरी तरह से प्रशिक्षित व्‍यक्ति के पास ही होती हैं, इन्हें समझना मुश्किल होता है. इनमें कॉम्‍प्‍लेक्‍स इंफोटेनमेंट और टेक्‍नोलॉजी फीचर्स होते हैं. ऐसे में कार में आई कोई थोड़ी सी भी परेशानी आपके लिए बड़ी आफत बन सकती है. इसीलिए भरोसे को लेकर शंका बनी हुई है.


क्या कहती हैं रिपोर्ट?
रिपोर्ट के अनुसार, लग्जरी इलेक्ट्रिक कारों पर ज्यादा भरोसा नहीं किया जा सकता है. हालांकि, सस्ते और सामान्य इलेक्ट्रिक वाहन, महंगे और लग्जरी इलेक्ट्रिक वाहनों से भरोसे के मामले में काफी बेहतर होते हैं. इनमें पुरानी और औसत तकनीक होती है. विश्लेषण के मुताबिक, निसान लीफ ईवी (Nissan Leaf EV) का परफॉर्मेंस कई आधुनिक और एडवांस्‍ड इलेक्ट्रिक कारों से बेहतर है.


टेस्ला को लेकर रिपोर्ट में क्या है?
कंज्यूमर रिपोर्ट्स के अध्‍ययन में कहा गया है कि टेस्ला मॉडल वाई औसत से भी खराब विश्वसनीयता वाला है. टेस्ला मॉडल-3 में भी कई समस्याए हैं. हालांकि, अध्ययन में दावा किया गया है कि अमेरिका में बनी टेस्ला कारों के मुकाबले चीन में बनी टेस्ला कारें काफी बेहतर हैं.


और क्या कहता है कंज्यूमर रिपोर्ट्स का अध्‍ययन?
अध्‍ययन के अनुसार, विश्वसनीय कार ब्रांडों में लेक्सस, माजदा और टोयोटा सबसे आगे हैं. ये तीनों कार निर्माता कई हाइब्रिड वाहन पेश करते हैं. वहीं, इलेक्ट्रिक कारें पर भरोसे को लेकर कहा गया कि भरोसा किया जा सकता है लेकिन इनमें एडवांस्ड टेक्‍नोलॉजी के कारण काफी समस्याएं पैदा होती रहती हैं.


यह भी पढ़ें-
World's Most Expensive Bike: 81.75 करोड़ रुपये की है दुनिया की सबसे महंगी मोटरसाइकिल, इसके बारे में जानिए
Car Loan Tips: छोटा टेन्योर या लंबा, कौन सा ऑप्शन आपके लिए रहेगा सही?


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI