जापानी कार निर्माता होंडा ने भारत में होंडा सिटी हाइब्रिड ई:एचईवी कार पेश की है. फिलहाल, कंपनी ने कार की कीमत के बारे में कोई खुलासा नहीं किया है लेकिन कार के तमाम फीचर और स्पेसिफिकेशंस के बारे में काफी कुछ जानकारी सार्वजनिक कर दी है. यह एक कार है, तो चलिए आपको होंडा सिटी ई:एचईवी के हाइब्रिड सिस्टम की जानकारी देते हैं कि आखिर यह कैसे काम करता है और इसमें क्या-क्या मोड हैं.


क्या है हाइब्रिड कारों का कॉन्सेप्ट?
हाइब्रिड कारों में इंजन के साथ-साथ इलेक्ट्रिक मोटर भी होती है. इलेक्ट्रिक मोटर के लिए हाइब्रिड कारों में बैटरी भी होती है. इन कारों में इलेक्ट्रिक मोटर और इंजन, दोनों मिलकर कार को बेहतर परफॉर्मेंस देने में सक्षम बनाते हैं.


होंडा सिटी ई:एचईवी में हैं तीन मोड
कार में तीन मोड- इंजन ड्राइव, ईवी ड्राइव और हाइब्रिड ड्राइव होंगे. तीनों मोड्स में कार अलग-अलग तरह से परफॉर्म करती है और इसके मैकेनिजम में चेंज होता है. हर मोड का काम करने का अपना तरीका है.


इंजन ड्राइव मोड कैसे काम करता है?
इंजन ड्राइव मोड में कार फ्यूल पर चलती है. इंजन कार के व्हील्स को चलाता है और अगर जरूरत पड़ती है तो इलेक्ट्रिक मोटर व्हील्स को पीक पावर देने का काम करती है. हालांकि, इंजन ड्राइव मोड में ज्यादा भार इंजन पर होता है.


ईवी ड्राइव मोड कैसे काम करता है?
ईवी मोड में कार पूरी तरह से इलेक्ट्रिक मोटर के जरिए चलती है. कार की बैटरी, इलेक्ट्रिक मोटर को एनर्जी देती हैं और इलेक्ट्रिक मोटर व्हील्स को पावर देता है. यह प्रोसेस साइलेंटली होता है, इसमें आवाज नहीं होती.


हाइब्रिड ड्राइव मोड कैसे काम करता है?
हाइब्रिड मोड में कार का इंजन इलेक्ट्रिक जनरेटर की तरह काम करता है और इलेक्ट्रिक मोटर कार के व्हील्स को चलाती है. यानी, हाइब्रिड मोड में कार का इंजन और मोटर, दोनों एक साथ काम कर रहे होते हैं.


यह भी पढ़ें: किआ ला रही है थ्री-रो वाली इलेक्ट्रिक एसयूवी, जानिए कब और सबसे पहले कहां होगी लॉन्च


यह भी पढ़ें: बच्चों और बड़ों के लिए ये हैं 5 स्टार सेफ्टी के साथ आने वाली देसी गाड़ियां, देखिए पूरी लिस्ट


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI