सावधान! होली पर कार मालिक भूलकर भी न करें ये गलती, वरना कट सकता है 10 हजार रुपये का चालान
होली के इस पावन मौके पर अगर आप घर से बाहर कार लेकर निकल रहे हैं तो आपको सेलिब्रेशन के साथ-साथ इस बात को भी ध्यान में रखना चाहिए कि आप यातायात के नियमों का पालन करें.
होली के इस पावन मौके पर अगर आप घर से बाहर कार लेकर निकल रहे हैं तो आपको सेलिब्रेशन के साथ-साथ इस बात को भी ध्यान में रखना चाहिए कि आप यातायात के नियमों का पालन करें. होली की छुट्टी होने के कारण हो सकता है कि आपको सड़कें खाली मिलें लेकिन इसके बावजूद आपको यातायात नियमों का पालन करना चाहिए और उनके अनुसार ही वाहन चलाना चाहिए. वैसे तो तमाम यातायात नियम हैं लेकिन आज हम आपको नशे की हालत में कार ड्राइव करने को लेकर चालान से संबंधित जानकारी देने वाले हैं.
अगर आप नशे की स्थिति में कार ड्राइव करते हुए पकड़े जाते हैं तो आपको 10000 रुपये का चालान भरना पड़ सकता है. चालान की कीमत 15000 रुपये हो जाएगी, अगर आप दूसरी बार ऐसा करते हुए पकड़े गए हैं तब. इसके अलावा नियमों के अनुसार, 6 महीने की जेल भी हो सकती है. इसीलिए हमारा सुझाव है कि होली मनाएं लेकिन कार चलाते वक्त यह सुनिश्चित करें कि आप नशे की हालत में ना हों. अगर आप नशे में हैं तो किसी ऐसे व्यक्ति को कार चलाने के लिए दें, जो नशे में ना हो और आपको घर पहुंचा दे.
सड़क परिवहन नियमों का उल्लंघन करना खतरों से तो भरा हो ही सकता है लेकिन यह आपको काफी आर्थिक नुकसान भी पहुंचा सकता है. सिर्फ बात चालान की कीमत या जेल की ही नहीं है बल्कि यह भी है कि नशे की हालत में कार चलाने से आप अपनी और दूसरों की जान को खतरे में डालते हैं. ऐसे में इस सबसे बचने का सिर्फ एक ही तरीका है कि आप नशे की हालात में हों तो कभी ड्राइव न करें. इसके अलावा अन्य परिवहन नियमों का भी पालन करें. परिवहन नियमों के पालन से यातायात सुरक्षित होता है.
यह भी पढ़ें: धूम मचाने आई 200 KM चलने वाली सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक, 2 घंटे में होगी फुल चार्ज, कीमत बस इतनी
यह भी पढ़ें: सालों-साल चलेंगे आपकी गाड़ी के टायर, इन 5 टिप्स से बच जाएगा हजारों का खर्चा