How To Avoid Car Challan: सड़क परिवहन नियमों का उल्लंघन करना खतरों से तो भरा हो ही सकता है लेकिन यह आपको काफी आर्थिक नुकसान भी पहुंचा सकता है. अगर सिर्फ नशे की हालत में कार चलाते हुए पकड़े जाने पर लगने वाले जुर्माने की बात करें तो आपको इसके लिए 10 हजार रुपये चुकाने पड़ेंगे. इसके लिए आपका 10 हजार रुपयों का चालान कट सकता है या फिर 6 महीने के लिए जेल भी जाना पड़ सकता है या फिर चालान तो कटेगा ही, साथ ही जेल भी जाना पड़ सकता है.


दूसरी बार नशे में कार चलाते पकड़े गए तो?
पहली बार में चालान की कीमत 10 हजार रुपये और 6 महीने की जेल तक हो सकती है लेकिन अगर आप दोबारा ऐसा ही करते हुए पकड़े जाते हैं तो जुर्माने की कीमत बढ़कर 15 हजार रुपये हो जाती है और जेल की अवधि 6 महीनों से बढ़कर दो साल हो जाती है. बता दें कि पहले इसके लिए सिर्फ दो हजार रुपये के जुर्माने का प्रावधान था लेकिन केंद्र सरकार ने इसे बढ़ा दिया है.


चालान से कैसे बचें?
सिर्फ बात चालान की कीमत या जेल की ही नहीं है बल्कि यह भी है कि नशे की हालत में कार चलाने से आप अपनी और दूसरों की जान को खतरे में डालते हैं. ऐसे में इस सबसे बचने का सिर्फ एक ही तरीका है कि आप नशे की हालात में हों तो कभी ड्राइव न करें. इससे आपका चालान कटने से बच सकता है. साथ ही नशे में होने वाली दुर्घटना से भी बच सकते हैं.


परिवहन नियमों का पालन करें
इसके अलावा और भी कई परिवहन नियम हैं, जिनका हमेशा पालन करना चाहिए. परिवहन नियम का पालन करना आपके कार चलाने के अनुभव को बेहतर तो बनाता ही है, साथ ही सड़क पर चलने वाले दूसरे लोगों के लिए भी बेहतर होता है. इससे एक्सीडेंट का खतरा कम होता है.


यह भी पढ़ें-
Electric Scooter: सिर्फ 100 रुपये के खर्च में 755KM चलेगा ये स्कूटर, जानें कीमत और खासियतें
Upcoming Bike and Scooter: दिसंबर में लॉन्च होने वाले हैं ये स्कूटर और बाइक, कीमत करीब 60000 रुपये से शुरू


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI