सावधान! कार लोन लेकर परेशान होने से बचना है तो कम से कम इन 4 बातों का जरूर रखें ख्याल
लोन पर कार खरीदने वाले लोगों के लिए ये बहुत ही काम की खबर है, क्योंकि यहां आपको पता चलेगी 4 ऐसी बातें, जिसमें लोग अक्सर गलती करते हैं और बाद में पछताते हैं.
हर किसी को शौक होता है अपनी पर्सनल कार खरीदने का. कोई कैश देकर कार खरीदता है तो कोई लोन लेकर, लेकिन कभी कभी कुछ लोग लोन लेने के चक्कर में ऐसा फंसते है कि उनका जीवन अस्त-व्यस्त हो जाता है. जी हां, लेकिन आप बिल्कुल भी परेशान मत होइए, क्योंकि आज हम आपको कुछ ऐसी जरूरी बातों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनका आपको लोन लेते समय खास ध्यान रखना चाहिए.
कम से कम ब्याद दर पर लें लोन
सभी बैंकों के इंटरेस्ट रेट को चेक करना चाहिए कि कौन सी बैंक मिनिमम इंटरेस्ट रेट पर आपको लोन दे सकती है. इसके बाद आपको कम से कम इंटरेस्ट रेट वाला कार लोन लेना चाहिए. इसके लिए आप पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र और बैंक ऑफ इंडिया जैसी बैंक को प्रिफर कर सकते हैं, जहां से आपको 7 % से भी कम इंटरेस्ट रेट पर कार लोन मिल सकता है.
लोन का टाइम पीरियड
कार लोन लेते समय लोन के टाइम पीरियड का ध्यान नहीं देंगे तो बहुत पछताएंगे. इसका जरूर ध्यान में रखना चाहिए. लोग कई बार सस्ती ईएमआई के चक्कर में लंबे समय के लिए अपनी ईएमआई बंधवा लेते हैं और कार लोन चुकता करते-करते परेशान होने लगते हैं. इससे आपका बहुत नुकसान होता है, क्योंकि आप बैंक को ज्यादा पैसा इंटरेस्ट के रूप में दे रहे होते हैं. कार लोन का टाइम पीरियड हमेशा कम से कम रखना जाहिए, जिससे आपको इंटरेस्ट भी कम ही देना पड़े.
ड्यू डेट से पहले दें EMI
ड्यू डेट से पहले ईएमआई भरने से कई फायदा रहता है. ईएमआई रुकने से आपका क्रेडिट स्कोर खराब होता है. आपको लेट पेनाल्टी चार्ज देने से बचना चाहिए. कार लोन समय से न भरने पर आपके सपनों की खिंच भी सकती है.
सिविल स्कोर का रखें विशेष ध्यान
अगर आपका प्लान महंगी कार खरीदने का है तो आपको सिविल स्कोर अभी से ठीक रखने की आवश्यकता है. आपका सिविल स्कोर अगर 750 से ऊपर है, तो ही आपको बड़ा लोन ऑफर हो सकता है.
यह भी पढ़ें: Car Driving Tips: रात में ड्राइव करने वाले सावधान, एक्सीडेंट से बचा लेंगे 5 टिप्स
यह भी पढ़ें: सालों-साल चलेंगे आपकी गाड़ी के टायर, इन 5 टिप्स से बच जाएगा हजारों का खर्चा