Car Glass Breaking Tips: वर्तमान में ऑटोमैटिक कारों का प्रयोग दिन व दिन बढ़ता ही जा रहा है. ऑटोमैटिक चीजें जितनी आरामदायक हैं, कभी-कभी उतनी ही मुसीबत वाली भी बन जाती हैं. अकसरकर आपने सुना होगा या देखा होगा और हो सकता है कि आप भी कभी इस तरह की घटना के शिकार हुए हों, कि कार के शीशे बंद हो गए हों और आप उसके अंदर हों. हम आपको आसान टिप्स बताने जा रहे हैं जिससे भविष्य में आपके साथ या किसी और के साथ इस तरह की सिचुएशन आने पर इससे आराम से निपट सकें.


मन को रखें शांत


इस तरह की स्थिति आने पर सबसे पहले अपने आपको शांत रखकर इससे बाहर निकलने के तरीकों के बारे में सोचना चाहिए. अगर आप परेशान होने लगेंगे तो आप रास्ता ढूंढ़ने की बजाय और ज्यादा उलझ जायेंगे. जिससे स्थिति और गंभीर हो जाएगी.


सामने वाला शीशे तोड़ने से बचें


इस तरह की सिचुएशन में होने वाला व्यक्ति बहुत जल्दी ही घबरा जाता है और कार के सामने वाले शीशे यानि विंडशील्ड को तोड़ने कि कोशिश करने लगता है. जोकि मजबूत होने के कारण इतनी आसानी से नहीं टूट सकती. जिससे व्यक्ति और ज्यादा परेशान हो उठता है. आपको कार के साइड वाले शीशों को तोड़ने की कोशिश करनी चाहिए ये कम मजबूत होने के कारण जल्दी ही टूट जाते हैं और आप सुरक्षित बाहर निकल सकते है.


फटाफट निकालें हेडरेस्ट


जब भी ऐसी कोई स्थिति बने तुरंत दिमाक से काम लें और सीट के हेडरेस्ट को निकल लें. दरअसल इसको ऐसे असेंबल किया जाता है कि आप उसे निकल सकते हैं. हेडरेस्ट में नुकीली डिज़ाइन की धातु लगी होती है. जिससे कार का साइड गिलास आसानी से तोड़ा जा सकता है.


इमरजेंसी सेफ्टी हैमर


इस तरह की किसी मुसीबत से निपटने के लिए आप अपने वाहन में इमरजेंसी हैमर रख सकते हैं. इसे आप ऑनलाइन या ऑफलाइन कहीं से भी खरीद सकते हैं. ये ऐसी किसी स्थिति के लिए बेहतर औजार है.


यह भी पढ़ें-


New Number Plate Series: क्या है "BH" सीरीज की नंबर प्लेट का मतलब, कौन ले सकता है ये नंबर, क्या हैं इसके फायदे, देखें डिटेल्स


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI