Car Buying Tips Without Loan: अगर कोई व्यक्ति अपने जीवन में घर खरीदने के बाद कोई दूसरी सबसे बड़ी खरीदारी करता है, तो वह शायद कार होती होगी. कार खरीदना मतलब एक बड़ा अमाउंट खर्च करना है. अगर आप कोई ठीक-ठाक सी मिडिल बजट कार खरीदते हैं तो मान लीजिए आपके 10  से 12 लाख रुपये तो उसमें इन्वेस्ट हो ही जाएंगे. ऐसे में बड़ी संख्या उन लोगों की है, जो लोग कार लोन लेते हैं और उसके बाद उसकी किस्त भरते रहते हैं. इसीलिए, आज हम आपको कुछ ऐसी टिप्स बताने वाले हैं, जिन्हें फॉलो करके आप बिना कार लोन लिए भी कार खरीद सकते हैं. यह टिप्स आपके बहुत काम आने वाली है. इन्हें फॉलो करके आप कार के लिए पैसों का आसानी से इंतजाम कर सकते हैं और आपको लोन भी लेना नहीं पड़ेगा.


योजना के साथ निवेश करें
बिना लोन लिए कार खरीदने के लिए आपको योजना बनाकर अपना पैसा निवेश करने की जरूरत होगी. जाहिर तौर पर कार खरीदने का फैसला किसी एक दिन में नहीं लिया जाता बल्कि यह काफी लंबे समय से आपके मन में चल रहा होता है. ऐसे में जब भी आपको लगे कि आपको कार खरीदनी है, तभी से आपको निवेश शुरू कर देना चाहिए. उस निवेश का जब रिटर्न आएगा तो आपको कार खरीदने में आसानी होगी. निवेश से कम समय में ही कार खरीदने के लिए पैसे जुटाए जा सकते हैं. इसके लिए SIP (Systematic Investment Plan) बेहतर तरीका है, जिसमें हर महीने थोड़ा-थोड़ा पैसा जमा कर बिना किसी दिक्कत के कार खरीदने लायक पैसे जुटाए जा सकते हैं.


10 लाख रुपये की कार के लिए ऐसे बनाएं योजना
अगर आप 10 लाख रुपये की कार खरीदना चाहते हैं कि हर महीने 5 हजार रुपये के निवेश से शुरुआत कर सकते हैं. इसके बाद सालाना आधार पर 10 फीसदी की बढ़ोतरी करेंगे तो कार खरीदने के पैसे जल्द इकट्ठे होंगे. इन दोनों बातों को फॉलो करते हुए मान लेते हैं कि SIP पर आपको 12 फीसदी का रिटर्न मिलेगा तो 90 महीने में आपके पास कुल 10,10,842 रुपये का फंड होगा. इस फंड का इस्तेमाल आम आराम से कार खरीदने में कर सकते हैं.


यह भी पढ़ें- Electric Car: 8 सीट वाली ये इलेक्ट्रिक कार एक बार चार्ज होने पर चलेगी 1000 किलोमीटर, जानिए कितनी है कीमत
यह भी पढ़ें- Citroen C3 vs Tata Punch: माइक्रो एसयूवी की जंग, जानिए किसमें क्या हैं फीचर और कौनसी है बड़ी


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI