Used Car Tips: पुरानी कार खरीदने से पहले इन बातों का रखें ध्यान, नहीं तो हो जाएगा बड़ा नुकसान
How To Buy Used Car: हम आपको आज कुछ बातें बताने वाले हैं, जो आप पुरानी कार खरीदते वक्त अपने दिमाग में रखे और उस हिसाब से आगे बढ़ते हुए पुरानी कार खरीदें.
Things To Do While Buying Used Car: मौजूदा वक्त में पुरानी कारों का मार्केट काफी बड़ा हो चुका है. लोग बड़ी संख्या में पुरानी कार बेचते और खरीदते हैं. लेकिन, जब पुरानी कार खरीद रहें हो तब बहुत सावधान रहने की जरूरत होती है क्योंकि, कार ऐसी चीज है कि अगर आप गलत कार खरीद ले तो यह आपको बड़ा नुकसान करा सकती है क्योंकि, इसमें आप काफी पैसा इनवेस्ट करते हैं. ऐसे में हम आपको आज कुछ बातें बताने वाले हैं, जो आप पुरानी कार खरीदते वक्त अपने दिमाग में रखे और उस हिसाब से आगे बढ़ते हुए पुरानी कार खरीदें.
सर्विस रिकॉर्ड देखें
पुरानी कार खरीदते समय सबसे पहले उस कार का सर्विस रिकॉर्ड चेक करें. इससे आपको उस कार की सही-सही जानकारी मिलेगी कि आखिर उस कार में कब-कब और क्या-क्या काम किया गया है, उसके पार्ट्स कैसा काम कर रहे हैं और वह कितने सही या कितनी खराब स्थिति में है. इससे आप यह तय कर पाएंगे कि आने वाले भविष्य में आपको उस कार में कितना पैसा लगाने की जरूरत होगी.
मकैनिक लेकर जाएं
जब पुरानी कार खरीदें तो कम से कम उसे एक बार मकैनिक को जरूर दिखा ले क्योंकि, मकैनिक कार को ज्यादा अच्छे से समझता है और वह उस कार की छोटी से छोटी बारीकियों को समझ कर आपको बता सकता है कि उसमे क्या खराबी है या क्या अच्छी बात है. आप मकैनिक को फीस देकर भी ले जा सकते हैं या अगर आपका कोई जानने वाला है तो आप उसे भी कर दिखा सकते हैं.
इंजन, गियर बॉक्स, स्टीयरिंग और सस्पेंशन
पुरानी कार खरीदते वक्त उसके इंजन से लेकर गियर बॉक्स, स्टीयरिंग और सस्पेंशन तक सब चीजों पर एक बार जरूर नजर मार ले, कहीं किसी तरह की अनवांटेड आवाज नहीं होनी चाहिए. अगर आवाज होती है तो यह आपका आने वाले भविष्य में बड़ा खर्चा करा सकती है, इसलिए इस बात का अच्छे से ध्यान रखें.
बॉडी और स्क्रैच
इसके अलावा बॉडी के डेंट्स पर भी नजर डाल लें. पहले ही देख लें कि बॉडी पर कोई मेजरडेंट तो नहीं है. अगर ऐसा हो तो सावधान हो जाएं. अगर कार पर दोबारा पेंट कराया गया है तो उसकी वजह क्या है, यह भी जान लें. कहीं वह एक्सीडेंटल तो नहीं है. इन सब बातों का ख्याल रखें.
धोखाधड़ी से सावधान
पुरानी कार खरीदते वक्त उसके पेपर अच्छे से चेक करें. गाड़ी के मालिक के बारे में अच्छे से जानकारी ले लें. कहीं कोई आपके साथ किसी तरह की धोखाधड़ी तो नहीं कर रहा है, इस बात को लेकर बिल्कुल सुनिश्चित हो जाए, तब ही किसी से गाड़ी खरीदें.