Car Care Tips: कभी कभी कार स्टार्ट न होने की वजह से अजीब स्थिति बन जाती है, और कभी तो बेहद जरूरी काम भी छूट जाता है. आप गुस्से से आग बबूला हो जाते हैं. अब ऐसा कुछ नहीं होगा अगर आपने ये सिंपल स्टेप्स फॉलो कर लिए तो.


डिस्टिल्ड वाटर


समय-समय पर बैटरी के पानी को चेक करते रहें. कम होने पर केवल डिस्टिल्ड वाटर (पानी) का ही प्रयोग करें. ये पूरी तरह से शुद्ध पानी होता है. इसमें किसी भी तरह की अशुद्धि नहीं होती, अगर गलती से या अनजाने में नार्मल पानी दाल देंगे तो है टीडीएस के कारण कार की बैटरी जल्दी खराब हो जाएगी.


बैटरी टर्मिनल


इसे साधारण और आम भाषा में नक्खा भी कहते हैं. ये वो जगह होती है जहां बैटरी में कार की वायर को अटैच किया जाता है. यहां कुछ-कुछ दिन बाद आपको एसिड जमा हुआ मिलेगा, जिसे साफ़ करते रहें. ये एक ही पॉइंट पर जमता है. इसे साफ़ करते रहने से वायर को नुक्सान नहीं होगा.


पेट्रोलियम जेली या वैसलीन


अगर आपके कार की बैटरी के टर्मिनल पर एसिड जम रहा है, जो कि केमिकल रिएक्शन के कारण जमेगा ही. वो बैटरी से जुड़े हुए तार को जल्दी ख़राब करने लगता है. इसलिए काफी लोग इस पर सही जानकारी न होने के कारण ग्रीस लगा देते है. जो कि गलत है. बैटरी टर्मिनल पर आपको केवल पेट्रोलियम जेली या वैसलीन का ही प्रयोग करना चाहिए इससे. बैटरी टर्मिनल और वायर काफी हद तक एसिड जमने से सुरक्षित बना रहता है.


सही समय पर बदलें बैटरी


चूंकि बैटरी एक कैमिकल रिएक्शन वाली चीज है. इसे सही समय पर बदल देना चाहिए ताकि किसी भी तरह के रिस्क से बचा जा सके. इसे ऐसे ही कहीं फेकना नहीं चाहिए, बल्कि नई बैटरी लेते वक्त ही बैटरी खरीदने वाले डीलर को ही दे देना चाहिए, जिससे वो आपको बैटरी के बदले पैसे भी देगा और इस बैट्ररी को रिसाइकिल के लिए कम्पनी में भेज देगा. साथ ही नई बैट्ररी लेते वक्त कंपनी और वारंटी का ध्यान जरूर रखें.


सिंपल एन्ड सेफ ड्राइव


किसी भी मशीन से अच्छा आउटपुट लेने के लिए जरूरी होता है मशीन की सही से देखभाल और उस मशीन का सावधानी से प्रयोग. अगर आप अपनी कार को सही से ड्राइव करेंगे तो बैटरी पर बेवजह का दबाव नहीं पड़ेगा और कार की बैटरी लम्बे समय तक बिना किसी खराबी के चलती रहेगी.


इसे भी पढ़ें-


Tata Motors Offers: डिस्काउंट मैदान में कूदी टाटा, पुराना स्टॉक खाली करने के लिए ऑफर्स की लगा दी लाइन


Sunroof in Cars: सनरूफ वाली कार फायदे का सौदा या घाटे का, जान लीजिये नहीं तो पछताना पड़ेगा


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI