CNG Car Care Tips: अगर आप भी CNG कार का प्रयोग करते हैं तो आपके लिए ये जानना बेहद जरूरी है
Car Care: स्पार्क प्लग किसी वाहन में करंट फ्लो के लिए अहम चीज होता है. लगातार कार यूज होने से प्लग पर कार्बन जम जाता है, जिससे करंट फ्लो में परेशानी हो सकती है. इसलिए बीच-बीच में साफ़ करते रहना चाहिए.
![CNG Car Care Tips: अगर आप भी CNG कार का प्रयोग करते हैं तो आपके लिए ये जानना बेहद जरूरी है How to care your cng car follow these cng car care tips for better response CNG Car Care Tips: अगर आप भी CNG कार का प्रयोग करते हैं तो आपके लिए ये जानना बेहद जरूरी है](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/08/f427de1bc994eab2ca09e444e9040cb81665219767207551_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
CNG Car: वाहनों को लेकर लोगों का रुझान अब बदल रहा है. अब चाहे इसकी वजह पेट्रोल-डीजल की बढ़ती हुई कीमतें हों या लोगों को सताती पर्यावरण की चिंता. बहराल अब सीएनजी वाहनों की हिस्सेदारी काफी ज्यादा है लेकिन सीएनजी ईंधन हल्का होने के कारण इसके रख रखाव की देखभाल पेट्रोल-डीजल की तुलना में थोड़ी ज्यादा करनी पड़ती है. हम आपको कुछ टिप्स दे रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप अपने सीएनजी वाहन से अच्छा रिस्पांस ले सकते हैं.
क्विक चेकअप
ये काम आप अपने सभी वाहनों के लिए कर सकते हैं. जब भी आप अपने वाहन को लेकर कहीं जा रहे हैं, तो निकलते समय वाहन के सभी फंक्शन एक बार जरूर चेक करें. साथ ही टायर में हवा भी देख लें. इससे आप यात्रा के दौरान किसी भी तरह की रुकावट से बच जाएंगे.
सीएनजी टैंक
खासकर अगर आपने सीएनजी को बाहर से कार में फिट करवाया है. तब तो आपको बीच-बीच में CNG टैंक चेक करते रहना चाहिए या अगर आपकी कार कुछ साल पुरानी है और आप रेगुलर सीएनजी पर कार यूज करते रहते हैं तब भी आपको इस पर ध्यान देते रहना चाहिए. ताकि अगर CNG लीक हो रही हो, तो किसी भी प्रकार की दुर्घटना से बचा जा सके.
स्पार्क प्लग की सफाई
स्पार्क प्लग किसी वाहन में करंट फ्लो के लिए अहम चीज होता है. लगातार कार यूज होने से प्लग पर कार्बन जम जाता है, जिससे कार के करंट फ्लो में परेशानी हो सकती है. इसलिए कभी-कभी साफ़ करते रहना चाहिए ताकि आप बिंदास होकर अपने व्हीकल का प्रयोग कर सकें.
सीधी धूप में कार पार्क करने से बचें
वैसे तो किसी भी वाहन को धूप में लगातार खड़ा करने से बचना चाहिए. इससे वाहन को काफी सरे नुकसान होते हैं. CNG गैस लिक्विड फ्यूल की तुलना में जल्दी वाष्पित होती है इसलिए अगर आप धूप में सीएनजी कार को पार्क करते हैं, तो कार का केबिन भी गर्म होगा जो कि सीएनजी वाहन के लिए नुकसानदायक है.
यह भी पढ़ें :-
Hero Vida Electric Scooter: हीरो मोटोकॉर्प का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर हुआ लॉन्च
Upcoming Bikes in India: सर्दी के मौसम में गर्मी बढ़ा देंगे ये अपकमिंग टू-व्हीलर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)