How To Convert Petrol-Diesel Car Into Electric Car: दिल्ली में 1 जनवरी 2022 से 15 साल पुरानी पेट्रोल की कारें (15 Year Old Petrol) और 10 साल पुरानी डीजल की कारें (10 Year old diesel) चलनी बंद हो जाएंगी. अगर ऐसा कारें दिल्ली की सड़कों पर चलती पकड़ी जाती हैं तो दिल्ली परिवहन विभाग इन्हें जब्त कर सीधे स्क्रैपयार्ड (Scrapyard) में भेज देगा. लेकिन, अगर आप अपनी कारों को चलाते रहने चाहते हैं तो आज हम आपको एक तरीका बताने वाले हैं, जिससे आपकी कार को चलाने से कोई नहीं रोकेगा.


साधारण कार को इलेक्ट्रिक कार में बदलवाएं
अगर आप अपनी 10 साल पुरानी डीजल कार और 15 साल पुरानी पेट्रोल कार को दिल्ली की सड़कों पर एक जनवरी के बाद भी लगातार चलाते रहना चाहते हैं तो इसका सबसे सीधा तरीका है कि आप अपनी कार को इलेक्ट्रिक कार में कन्वर्ट करवा लें. बाजार में कई कंपनियां हैं, जो आपकी साधारण कारों को इलेक्ट्रिक कार में बदल सकती हैं. हालांकि, इस प्रोसेस में आने वाला खर्च आपके लिए चिंता का विषय हो सकता है.


कितना खर्च आएगा?
साधारण कार को इलेक्ट्रिक कार में बदलवाने में 4 से 5 लाख रुपये का खर्च आता है. इसकी कीमत पूरी तरह से निर्भर करती है कि आप कितने वॉट पावर की मोटर और कितनी क्षमता की बैटरी लगवाते हैं. यह काम करने वाली ज्यादातर कंपनियां हैदराबाद में हैं. यह काम वहीं कंपनियां करती हैं, जो इलेक्ट्रिक कारों के पार्ट बनाती हैं.


जितने किलोवॉट की बैटरी लगवाएंगे और जितने किलोवॉट की मोटर लगवाएंगे उसके बेस पर आपकी कार में खर्च आएगा. 20 किलोवॉट की इलेक्ट्रिक मोटर और 12 किलोवॉट की लीथियम आयन बैटरी का खर्च देखें तो ये 4 लाख रुपये तक जा सकता है.


इलेक्ट्रिक कार बनाने का प्रोसेस क्या है?
नॉर्मल कार को इलेक्ट्रिक कार में बदलवाने वाली कंपनियों आपकी कार के इंजन और कुछ अन्य पार्ट्स को ईवी कारों में इस्तेमाल होने वाले पार्ट्स से बदल देते हैं. मोटर, कंट्रोलर, रोलर और बैटरी के इस्तेमाल से नॉर्मल कार को इलेक्ट्रिक कार में बदला जा सकता है.



Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI