How to Defog Car: अगर आप सर्दियों के दौरान अपनी कार के शीशों पर फोग जमने से परेशान हैं तो आज हम आपको कुछ टिप्स बताने वाले हैं, जिन्हें फॉलो करके आप अपनी कार (Car) के शीशों पर जमने वाले फोग (Fog) से छुटकारा पा सकते हैं. दरअसल, ये टिप्स इसलिए भी जरूरी हो जाते हैं क्योंकि अगर आपकी कार के शीशों पर फोग जमा हो तो विजिबिलिटी (Visibility) कम हो जाती है, जिसके कारण सर्दियों में हादसे (Accident) होने के चांसेस बढ़ जाते हैं.


डिफोगर का इस्तेमाल करें 
आमतौर पर कारों में डिफोगर (Defog) दिया जाता है, जिसका इस्तेमाल करके आप कार के शीशों पर, खासकर विंडशील्ड पर जमे फोग को हटा सकते हैं. थोड़ी देर एक्स्ट्रा डिफॉगर का इस्तेमाल करने के बाद कार के दूसरे हिस्सों से भी फोग हट जाता है. डिफोगर आपकी विंडशील्ड पर एयर छोड़ता है, जिससे फोग हटता है.


यह भी पढ़ें- Automatic Car: नई ऑटोमैटिक कार लेनी है तो ये हैं आपके पास ऑप्शन, कीमत मात्र 4.96 लाख रुपये से शुरू


डिफोगर नहीं है तो क्या करें?
अब अगर आपकी कार में डिफोगर नहीं है या फिर डिफोगर खराब हो गया है, तो भी चिंता की कोई बात नहीं है. ऐसी स्थिति में आपको अपनी कार के शीशों (Car Window) को थोड़ा-थोड़ा खोल देना होगा. ऐसा करने से बाहर की हवा कार के अंदर आएगी, जिससे तापमान मेंटेन होगा और आपकी गाड़ी के अंदर जमा फोग खत्म हो जाएगा.


यह भी पढ़ें- Petrol-Diesel Car Into Electric Cars: पेट्रोल-डीजल कार को इलेक्ट्रिक कार में कैसे बदलवाएं? इतना आएगा खर्च


शीशों पर क्यों जमता है फोग?
दरअसल, यह टेंपरेचर चेंज होने के कारण जमता है. जब गाड़ी के बाहर तापमान हो और गाड़ी के अंदर तापमान (Temperature) ज्यादा हो तो ऐसी स्थिति में गाड़ी के शीशों पर फोग जमता है. इसे हटाने के लिए आपको टेंपरेचर मेंटेन करना होता है. गाड़ी के केबिन के बाहर का टेंपरेचर और अंदर के टेंपरेचर में जितना कम फर्क होगा, फोग कम जमेगा.



Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI