Car Tips: सर्दियों में कार चलाते समय एक सबसे बड़ी दिक्कत होती है कि कार के शीशों पर अंदर की तरफ भाप जम जाती है. इससे कार चलाने में दिक्कत होने लगती है. विजिबलिटी कम हो जाती है. कई बार यहां तक हो जाता है कि कार को रोकना तक पड़ जाता है और साफ करना पडता है.


ऐसे प्रॉडक्ट करें इस्तेमाल
कार चलाने में ठंड में अगर परेशानी ज्यादा है तो एंटी फॉग प्रॉडक्ट का इस्तेमाल किया जा सकता है, ये खासतौर पर इसी समस्या से निपटने के लिए बनाए जाते हैं. इन्हें कपड़े की सहायता से विंडस्क्रीन पर लगाना होता है और सूखते ही ये अपना काम करना शुरू कर देते हैं. शेविंग फोम भी तगड़ा जुगाड़ है जिसे शीशे पर लगाकर 2 मिनट बाद इसे कपड़े से पोछ दें, ऐसा करने पर विंडस्क्रीन भाप से बची रहती है.


यह भी पढ़ें: Yamaha Electric Scooter: यामाहा ने अनवील किया इलेक्ट्रिक स्कूटर 100kmph की है टॉप स्पीड, जानिए क्या हैं फीचर्स और कीमत


भाप जमने वाली जगह साफ रखें
विंडस्क्रीन पर भाप जमने के बाद कार के अंदर और बाहर हाथों के और बाकी निशान उभरकर दिखने लगते हैं. इसीलिए अपने विंडस्क्रीन को अंदर और बाहर दोनों तरफ से साफ रखें. इसके अलावा पानी के साथ वाइपर चलाएं और ग्लास क्लीनर का इस्तेमाल यहां काफी सहायक होता है, इससे विंडस्क्रीन साफ रहती है.


यह भी पढ़ें: 7 Seater Budget Car: 5 लाख रुपये के बजट में आती हैं ये 7 सीटर कार, CNG का भी है ऑप्शन


गाड़ी के अंदर हीटर चलाएं
कार के विंडस्क्रीन पर भाप जमते ही आपको कार का हीटर चालू कर देना चाहिए जिससे कार के अंदर की नमी खत्म हो सके. कार के केबिन का टेंपरेचर 40 डिग्री सेल्सियस पर कुछ देर तक बनाए रखें, ऐसा करने पर केबिन की नमी 10 गुना तक कम की जा सकती है. 


यह भी पढ़ें: Skoda Slavia: 2 पावरफुल इंजन और लग्जरी फीचर्स के साथ आएगी स्कोडा की नई कार, कीमत कम करने के लिए कंपनी ने किया है ये काम


कार की खिड़कियां खोल लें
कार खिड़की खोलना भी काफी मददगार ऑप्शन है. इससे बाहर और अंदर का टेंपरेचर तेजी से बराबर होने लगता है और कार की विंडस्क्रीन पर जमी भाप भी हटने लगती है. बहुत ज्यादा ठंड होने पर आंशिक रूप से खिड़की खोलने पर भी काम बन सकता है. इससे नम हवा भी कार से बाहर निकल जाती है. 


यह भी पढ़ें: Watch: हाईवे पर 414 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलाई बुगाटी चिरोन कार, वीडियो में देखिए फिर क्या हुआ


डिफॉगर ऑन करें
केबिन की नमी कम होने के बाद विंडस्क्रीन पर हवा फेंकने के लिए भी एक बटन कार में दिया जाता है. ऐसे में बाहर और अंदर के तापमान को मिलाने के लिए कार में दिए डिफॉगर बटन को दबा दें. इस बटन को दबाते ही सीधी हवा कार के विंडस्क्रीन पर पड़ने लगती है और कुछ ही सेकंडों में जमी हुई भाप दूर होना शुरू हो जाती है और नजारा साफ होने लगता है.


यह भी पढ़ें: Budget Car: 5 लाख रुपये के बजट में लेनी है कार, जानिए क्या हैं आपके पास ऑप्शन


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI