Car Tips: सर्दियों में कार चलाना होता है मुश्किल, सुरक्षित ड्राइव के लिए इन बातों का रखें खास ख्याल
Top Winter Driving Tips: गर्मियों के मुकाबले सर्दियों और बरसात के मौसम में कार ड्राइव करना मुश्किल होता है. सर्दियों में सबसे ज्यादा परेशानी विजिबिलिटी की रहती है.
How To Drive Car Safely In Winters: गर्मियों के मुकाबले सर्दियों और बरसात के मौसम में कार ड्राइव करना मुश्किल होता है. सर्दियों में सबसे ज्यादा परेशानी विजिबिलिटी की रहती है. जब आप कार लेकर सड़क पर निकलते हैं तो आपका सामना कोहरे से होता, जिसके कारण विजिबिलिटी कम हो जाती है. कार के केबिन और बाहर के तापमान में अंतर होने के कारण विंडशील्ड पर भी फॉग जम जाता है, यह भी विजिबिलिटी कम करता है. ऐसे में कुल मिलाकर जब आप सर्दियों में कार ड्राइव करते हैं, तो आपको ज्यादा सावधान रहने की जरूरत होती है. तो चलिए आज इसके लिए टिप्स जानते हैं.
खिड़कियां, मिरर्स, लाइट्स साफ रखें
विजिबिलिटी की चुनौती को कम करने के लिए कार की सभी खिड़कियों, मिरर्स, लाइट यूनिट्स (हेडलाइट्स, टेल-लाइट्स, फॉग लैंप्स) पूरी तरह से साफ रखें. फॉग लैंप्स नहीं हैं और कार में लगवाने का स्पेस है, तो लगवा लें. इन्हें साफ करने के लिए गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें. गर्म पानी से कांच चटक सकता है, इसलिए उसे अवोइड करें.
यह भी पढ़ें: Toyota Hilux का भारत में लॉन्च जल्द, 18 इंच के अलॉय व्हील के साथ मिल सकता है केवल इस इंजन का ऑप्शन
विंडशील्ड पर फॉग न जमने दें
विंडशील्ड पर फॉग न जमने दें. इसके लिए क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम अच्छी तरह से काम करना चाहिए. ऐसी स्थिति में आप समय समय पर विंडशील्ड से फॉग हटाने के लिए विंडशील्ड के पास वाले फैन को ऑन कर दें. यह विंडशील्ड के अंदर की ओर जमे फॉग को हटा देगा. हमारी सलाह है कि कार के अंदर का टेम्प्रेचर ज्यादा न रखें, इसे सामान्य रखें ताकि फॉग वाली स्थिति से बचा जा सके.
वाइपर ब्लेड्स सही होंने चाहिए
विंडशील्ड को बाहर से साफ करने के लिए वाइपर का इस्तेमाल करते रहें. इसके लिए वाइपर ब्लेड का सही रहना जरूरी है. अगर यह सही से साफ नहीं कर पा रहा है तो इसी जरूर बदलवा लें. सर्दियों के मौसम में यह बहुत काम की चीज है.
यह भी पढ़ें: Upcoming Bike: इस महीने आने वाली हैं ये नई बाइक, एक तो पापा की 'Cool' मोटरसाइकिल है
ज्यादा कोहरे की स्थिति में डीपर भी ऑन कर लें
अगर बहुत ज्यादा कोहरा है तो आप अपनी कार की लाइट ऑन करने के साथ-साथ कार के डीपर भी ऑन कर सकते हैं. इससे आपकी कार की सड़क पर मौजूदगी और ज्यादा बेहतर तरीके से दूसरे वाहनों को नजर आ सकेगी, जिससे आपकी सुरक्षा और ज्यादा बढ़ जाएगी.