Earning From Car: अपनी पर्सनल कार से मोटी कमाई करने का मौका, जानें ये आसान तरीका
Earn From Personal Car: आप अपनी इस्तेमाल में न आ रही कार से कमाई कर सकते हैं. इससे जो आपकी कार बिना इस्तेमाल के सिर्फ खड़ी हुई थी, वह आपको पैसे देना शुरू कर देगी.
How To Earn From Personal Car: क्या आपकी कार काफी लंबे समय से गैरेज में खड़ी है या आपके पास एक से ज्यादा कारें हैं और आप उनमें से कोई एक ही कार इस्तेमाल करते हैं जबकि बाकी सिर्फ ऐसे ही खड़ी हुई हैं. अगर यह स्थिति है तो हम आपको कुछ है ऐसा बताने वाले हैं जिसे जानकर आप कहेंगे 'वाह'. क्योंकि, आप अपनी इस्तेमाल में न आ रही कार से कमाई कर सकते हैं. इससे जो आपकी कार बिना इस्तेमाल के सिर्फ खड़ा हुई थी, वह आपको पैसे देना शुरू कर देगी.
दरअसल, कार शेयरिंग प्लेटफार्म 'जूमकार' ने व्हीकल होस्ट प्रोग्राम का अनाउंसमेंट किया है. इस प्रोग्राम के तहत कोई भी व्यक्ति अपनी कार को जूमकार से अटैच कर सकता है और उसका फायदा उठा सकता है. इस प्रोग्राम के जरिए जब कोई व्यक्ति जूमकार से जोड़ता है तो कार का एक फ्री व्हीकल साइन अप होता है. इस दौरान कंपनी की ओर से ऑनबोर्डिंग के समय एक कॉम्प्लीमेंटरी कार चेकअप भी ऑफर किया जाता है.
यह भी पढ़ें- Petrol-Diesel Car Into Electric Cars: पेट्रोल-डीजल कार को इलेक्ट्रिक कार में कैसे बदलवाएं? इतना आएगा खर्च
कंपनी पिछले छह महीनों से अपने व्हीकल होस्ट प्रोग्राम को पायलट मोड पर चला रही है और दावा किया है कि उसने आठ शहरों में 5,000 से अधिक कारों को ऑनबोर्ड किया है. इन आठ शहरों में बेंगलुरु, दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, हैदराबाद, गोवा, कोलकाता और पुणे शामिल हैं. जूमकार का लक्ष्य अब अगले 12 महीनों में इसे 50,000 से अधिक कारों और 100 शहरों तक ले जाना है.
प्रोग्राम के जरिए कार मालिक उसके अपनी सुविधा के अनुसार कंपनी के साथ शेयर कर सकते हैं यानी जब कार यूज में हो तो उसे गैरेज में धुल खाने के लिए छोड़ने की बजाय जूमकार में शेयर कर कमाई की जा सकती है. कंपनी आपसे बैंक डिटेल्स लेती है और फिर रियलटाइम के आधार पर कमाए हुए पैसे आपके खाते में जमा कराती रहती है. फिलहाल, कंपनी 10,000 रुपये का जॉइनिंग बोनस ऑफर कर रही है.
यह भी पढ़ें- Automatic Car: नई ऑटोमैटिक कार लेनी है तो ये हैं आपके पास ऑप्शन, कीमत मात्र 4.96 लाख रुपये से शुरू
जूमकार के सीईओ और सह-संस्थापक ग्रेग मोरन ने एक मीडिया संस्थान को बताया, 'प्लेटफॉर्म पर कार मालिकों/मेजबानों ने बीटा चरण के दौरान औसतन 20,000 रुपये से 30,000 रुपये प्रति माह की कमाई की है. इस कार्यक्रम को रेवेन्यू शेयरिंग मॉडल के तहत पेश किया जाता है, जहां प्रत्येक बुकिंग पर कमाई का 60 प्रतिशत हिस्सा कार मालिक को जाता है और 40 प्रतिशत जूमकार द्वारा लिया जाता है.'