बाइक स्टार्ट होने में कर रही है परेशानी तो ये हो सकते हैं कारण, इस परेशानी से ऐसे निकलें बाहर
अगर आपने कभी बाइक स्टार्ट होने में दिक्कत का सामना किया है तो आप इस बात को समझते होंगे कि ऐसे समय पर कितना परेशानी होती है.
अगर आपने कभी बाइक स्टार्ट होने में दिक्कत का सामना किया है तो आप इस बात को समझते होंगे कि ऐसे समय पर कितना परेशानी होती है. लेकिन, जरा सोचिए कि अगर आपको बाइक स्टार्ट न होने के कुछ बेसिक कारणों और उसे फिक्स करने के बारे में पता हो तो आप आसानी से इस परेशानी का सामना कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं कि अगर आपकी बाइक स्टार्ट न हो रही हो तो इसके क्या-क्या बेकिस कारण हो सकते हैं और इसे फिक्स करने टिप्स क्या हैं.
पेट्रोल चेक करें
सबसे पहले ऐसी स्थिति में पेट्रोल चेक करें कि कहीं पेट्रोल ही तो खत्म नहीं हो गया है. अगर पेट्रोल है तो फिर चेक करें कि कहीं आपकी मोटरसाइकिल को रिजर्व मोड में लगाने की जरूरत तो नहीं है. रिजर्व मोड में भी कापी पेट्रोल रहता है.
स्पार्क प्लग साफ करें
स्पार्क प्लग पर कार्बन जम जाने के कारण भी बाइक स्टार्ट नहीं होती है क्योंकि उसके इंजन को स्टार्ट करने के लिए पर्याप्त स्पार्क नहीं मिल पाता है. इसीलिए, स्पार्क प्लग चेंक करें और साफ करके फिर से सही तरीके से लगाएं.
सॉकेट/वायर को भी चेक करें
इसके अलावा कई बार स्पार्क प्लग सॉकेट और उसका वायर थोड़ा लूज हो जाता है, जिसके कारण भी वाहन के स्टार्ट होने में परेशानी होती है. उसे भी चेक कर लें और सही से टाइट करके लगाएं.
बैटरी चेक करें
बाइक की बैटरी कमजोर होने पर भी बाइक स्टार्ट होने में दिक्कत करती है. सेल्फ स्टार्ट बाइक्स में बैटरी का बहुत अहम रोल होता है. बैटरी वीक होने पर भी बाइक स्टार्ट नहीं होगी. अगर ऐसा है तो इसे बदलवा लें.
धक्के से स्टार्ट करें बाइक
अगर इन सब तरीकों से भी बाइक स्टार्ट नहीं होती है तो एक बार धक्का लगाकर स्टार्ट करने की कोशिश भी करके देख लें. कई बार यह कोशिश काफी काम आ जाती है.
यह भी पढ़ें: होंडा सिटी और अमेज समेत Honda की इन कारों पर मिल रही छूट, जानिए किसपर कितना डिस्काउंट
यह भी पढ़ें: नए लुक में पहले से कितनी बदली नजर आ रही है MG ZS EV, जानिए क्या है खास और कितनी है कीमत