How To Lower Car Insurance Premiums: अगर आपके पास कोई कार है, जिसका आप इंश्योरेंस कराना चाह रहे हैं, तो आपको इंश्योरेंस कराने से पहले कुछ बातें जरूर जान लेनी चाहिए. इन बातों का फायदा आपको यह हो सकता है कि आप जब इंश्योरेंस लेंगे तो आपको उसका प्रीमियम कम पड़ेगा. दरअसल, कई बार इंश्योरेंस कराने के बाद हम खुद को ठगा हुआ महसूस करते हैं. ऐसा तब होता है जब हम बिना रिसर्च किए ही इंश्योरेंस खरीद लेते हैं और बाद में पता चलता है कि ऐसी ही इंश्योरेंस पॉलिसी तो दूसरी कंपनी सस्ते में दे रही है. तो चलिए इससे बचने के लिए कुछ टिप्स जान लेते हैं.


इंश्योरेंस पॉलिसी और प्रीमियम की तुलना करें
जब भी आप किसी इंश्योरेंस कंपनी से कार के लिए इंश्योरेंस लें तो उसकी अन्य कंपनियों की इंश्योरेंस पॉलिसी से तुलना जरूर करें. सभी इंश्योरेंस कंपनियों के प्लान पर एक-एक नजर जरूर डाल लें. सभी कंपनियों के इंश्योरेंस एजेंट से बात भी कर सकते हैं. इससे आपको एक आइडिया लग जाएगा कि आपके लिए कौन सी इंश्योरेंस पॉलिसी बेस्ट है.


ये भी पढ़ें : Hyundai Creta हुई महंगी, ये रही कार की नई प्राइस लिस्ट


डिस्काउंट के बारे में पता कर लें
अगर आपने पहले की पॉलिसी में कोई क्लेम नहीं किया है तो आपको नो क्लेम बोनस मिलता है. इसके बारे में पॉलिसी लेते समय जरूर पता कर लें. अगर कोई कंपनी नो क्लेम बोनस न दे तो उससे इसके बारे में जानकारी लें कि आखिर वह क्यों नहीं दे रही है. नो क्लेम बोनेस से आपका प्रीमियम कम हो सकता है.


ये भी पढ़ें : Car Driving Tips: सुरक्षित कार ड्राइव करनी है तो इन बातों का जरूर रखें ध्यान, रहेंगे सेफ


एनसीबी को स्थानांतरित भी करा सकते हैं
अगर आप अपनी पुरानी कार को छोड़कर अब नई कार खरीदना चाह रहे हैं तो आप अपने नो क्लेम बोनस को स्थानांतरित भी करा सकते हैं. अगर आपके बार 6-7 सालों का नो-क्लेम बोनस बचा हुआ है तो आप उसे नई कार के लिए स्थानांतरित करा लें, जिससे आपकी नई कार का इंश्योरेंस प्रीमियम कम हो जाएगा. 


पॉलिसी को कस्टमाइज करें
आप अपने हिसाब से कार इंश्योरेंस पॉलिसी चुनें, जरूरत पड़ने पर कंपनी से बात करें कि आपको उसमें से क्या चाहिए और क्या नहीं चाहिए. इस पॉलिसी को कस्टमाइज करना कहते हैं. हालांकि, कंपनियां कुछ पैकेज भी देते हैं, जैसे चाबी गुम होने पर क्लेम, इसके अलावा इंजन सिक्योर, रोड साइड असिस्टेंस, निजी सामान के खोने पर क्लेम जैसे फायदे ऑफर करती हैं. अगर आपको यह नहीं चाहिए तो इन्हें हटवा सकते हैं, जिससे प्रीमियम कम हो जाएगा.


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI