How To Get Car Loan: अगर आप कोई नई कार (New Car) खरीदने की योजना बना रहे हैं या आप कोई नई कार बस खरीदने ही वाले हैं लेकिन कार लोन (Car Loan) अप्रूव नहीं होने के कारण आप कार नहीं खरीद पा रहे हैं तो यह एक बहुत ही निराश करने वाला पल होता है. यह समस्या बड़ी संख्या में देखी जाती है. कई लोग ऐसे होते हैं जो कार खरीदने का पूरा मन बना चुके होते हैं, डीलर से कार खरीदने की बात कर चुके होते हैं लेकिन लास्ट मोमेंट पर उनकी कार का लोन अप्रूव नहीं (Car Loan Problem) होता. हालांकि, आपको बता दें कि अगर आपका लोन एक बार अप्रूव नहीं हुआ है तो इसका यह मतलब नहीं है कि वह कभी अप्रूव नहीं होगा. आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा, उसके बाद आप कार लोन आसानी से ले सकेंगे.


सिबिल स्कोर (Cibil Score)
कार लोन हो या कोई भी लोन हो, उसके लिए सिबिल स्कोर बहुत बड़े फैक्टर के रूप में काम करता है. जिन लोगों का सिबिल स्कोर बहुत अच्छा होता है, उन्हें कोई भी बैंक आसानी से लोन दे देता है लेकिन अगर आपका सिबिल स्कोर खराब है तो बैंक आपको लोन देने से बचते हैं. ऐसी स्थिति में अगर सिबिल स्कोर के कारण आपका लोन (Loan) रिजेक्ट हुआ है, तो आपको अपने सिविल स्कोर को बेहतर करना है.


यह भी पढ़ें- Automatic Car: नई ऑटोमैटिक कार लेनी है तो ये हैं आपके पास ऑप्शन, कीमत मात्र 4.96 लाख रुपये से शुरू


इनकम (Income)
जब आप लोन के लिए डाक्यूमेंट्स देते हैं तो उसमें आपकी सैलरी स्लिप या फिर आपकी इनकम का प्रूफ मांगा जाता है. अगर बैंक (Bank) को लगता है कि आपकी इनकम उस कार के लोन को अप्रूव करने के हिसाब से कम है तो वह आपकी कार का लोन अप्रूव नहीं करता है. ऐसे में आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि आपकी इनकम उतनी होनी चाहिए, जितने में बैंक लोन अप्रूव कर दे.


यह भी पढ़ें- Petrol-Diesel Car Into Electric Cars: पेट्रोल-डीजल कार को इलेक्ट्रिक कार में कैसे बदलवाएं? इतना आएगा खर्च


व्यक्तिगत व्यवहार
कई बार ऐसा होता है कि अगर आप सिर्फ थोड़े बहुत मार्जिन के साथ अप्रूवल हासिल करने में नाकाम रहते हैं तो वहां पर आपका व्यक्तिगत व्यवहार भी काम आ सकता है. आप अगर बैंक के मैनेजर से जाकर मिलें और उन्हें कन्वेंस करने में कामयाब हो जाएं तो उसके पास यह शक्ति होती है कि वह आपका लोन अप्रूव कर सकता है.



Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI