(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Electric Car: ड्राइविंग रेंज के कारण इलेक्ट्रिक कार खरीदने में घबरा रहे हैं? चिंता छोड़िए, वो इन टिप्स से बढ़ जाएगी
Electric Car Driving Range: भारत में पिछले कुछ समय से इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या बढ़ी है. साल 2022 में भी कई मोटर कंपनियां इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च करने के लिए लगातार प्रयासरत हैं.
How To Gets Best Driving Range From Electric Car: भारत में पिछले कुछ समय से इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या बढ़ी है. साल 2022 में भी कई मोटर कंपनियां इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च करने के लिए लगातार प्रयासरत हैं. वर्तमान में बढ़ती महंगाई और जरूरत को देखते हुए इलेक्ट्रिक कारें लोगों को पसंद आ रही हैं क्योंकि इसमें बचत के साथ-साथ पर्यावरण के प्रदूषित होने का भी खतरा नहीं रहता है. इलेक्ट्रिक कार कंपनियां अपने ग्राहकों से बेहतरीन रेंज की बात कहती हैं लेकिन कभी-कभी ग्राहकों को उनके मनमुताबिक रेंज नहीं मिल पाती है, जिससे ग्राहकों को मायूस होना पड़ता है. आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे, जिनकी मदद से इलेक्ट्रिक कार ज्यादा रेंज देगी.
सीमित लोगों को बैठाएं
कभी-कभी ऐसा होता है कि कार 5 सीटर होती है लेकिन हम उसमें 6-7 लोगों को बैठा लेते हैं. इस स्थिति में कार में भार बढ़ जाता है, जिससे बैट्री की खपत तेजी से होने लगती है. इस स्थित में इलेक्ट्रिक कार की रेंज कम हो जाती है. यदि आप इलेक्ट्रिक कार की बेहतर रेंज चाहते हैं तो सीमित लोगों के साथ ही सफर करें यानी जितने सीटर कार है, बस उतने ही लोग बैठें.
यह भी पढ़ें: Upcoming Bike: इस महीने आने वाली हैं ये नई बाइक, एक तो पापा की 'Cool' मोटरसाइकिल है
टायर में हवा का रखें ध्यान
इलेक्ट्रिक कार के बेहतरीन रेंज के लिए टायरों की हवा समय-समय पर चेक करना जरूरी होता है क्योंकि टायर में हवा कम होने से कार में दबाव बढ़ जाता है, जिस कारण बैट्री की खपत ज्यादा होगी और फिर हमें अच्छी रेंज नहीं मिल पाती है. समय-समय पर टायर में हवा चेक कराते रहें.
यह भी पढ़ें: Toyota Hilux का भारत में लॉन्च जल्द, 18 इंच के अलॉय व्हील के साथ मिल सकता है केवल इस इंजन का ऑप्शन
सनलाइट से कार को बचाएं
इलेक्ट्रिक कार को गर्मी के मौसम में खास ध्यान देना पड़ता है. गर्मी के कारण इन कारों की बैट्री बैकअप पर काफी प्रभाव देखने को मिलता है. इसलिए हमेशा कोशिश करें कि इलेक्ट्रिक कार को धूप में खड़ा करने बचें. ऐसा करने से इलेक्ट्रिक कार की रेंज अच्छी होगी.