गर्मियों के मौसम में अगर कार का एसी काम करना बंद कर दे तो कार में सफर करना बहुत ही ज्यादा मुश्किल हो जाता है क्योंकि कार के अंदर गर्मी में गैस बनने लगती है, जो किसी भी व्यक्ति को बहुत ज्यादा नुकसान भी दे सकती है. ऐसे में अगर आपको अपनी कार की एसी से बेस्ट कूलिंग चाहिए, तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा. आज हम आपको ऐसी से जुड़ी तीन टिप्स बताने वाले हैं, जिन्हें फॉलो करके आप अपनी कार की एसी से उसकी क्षमता के अनुसार बेस्ट कूलिंग हासिल कर सकते हैं.
एसी फिल्टर बदलवाएं
गर्मियों की शुरुआत में ही आपको एसी फिल्टर चेंज करा लेना चाहिए. दरअसल, जब पूरे गर्मियों के सीजन में कार एसी का इस्तेमाल होता है तो एसी फिल्टर गंदा हो जाता है और गंदे एसी फिल्टर से कूलिंग में परेशानी होती है. गंदा एसी फिल्टर कार को कम ठंडा करता है. ऐसे में बेस्ट कूलिंग के लिए एसी फिल्टर बदलवा लें. यह बहुत जरूरी होता है.
धीमी स्पीड पर एसी ऑन करें
कार ऑन करते ही एसी को तेज स्पीड पर न चलाएं. एसी को मिनिमम स्पीड के साथ ऑन करना चाहिए. एसी कम स्पीड पर बेहतर कूलिंग करता है. दरअसल, तेज स्पीड पर एसी चलाने पर वह कार के केबिन से हवा लेने लगता है, जो बाहर की हवा के मुकाबले ज्यादा गर्म होती है. इसीलिए, कूलिंग देर से करता है. तो कोशिश करें कि एसी को शुरू में कम स्पीड पर ही चलाएं.
रीसर्क्युलेशन मोड का यूज करें
एसी ऑन करने पर जब एक बार कार का केबिन पूरी तरह से ठंडा हो जाए, तो रीसर्क्युलेशन मोड पर शिफ्ट करने से यह बाहरी हवा का इस्तेमाल छोड़कर कार के केबिन के अंदर की ठंडी हवा को यूज करने लगेगी, जिससे एसी कार को और अच्छे से ठंडा बनाए रखता है.
यह भी पढ़ें: किआ ला रही है थ्री-रो वाली इलेक्ट्रिक एसयूवी, जानिए कब और सबसे पहले कहां होगी लॉन्च
यह भी पढ़ें: बच्चों और बड़ों के लिए ये हैं 5 स्टार सेफ्टी के साथ आने वाली देसी गाड़ियां, देखिए पूरी लिस्ट
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI