अगर आप किसी कार के मालिक हैं और कार चलाते हैं तो आपको इस बात की अच्छे से जानकारी होगी कि कारों के लिए उनके टायर्स कितने जरूरी होते हैं. खासकर जब आप लंबे सफर पर हों तो टायर्स उन चीजों में से एक हैं, जिन्हें आपको जरूर चेक करना चाहिए और यह देखना चाहिए कि आपकी कार के टायर्स लंबा सफर के लिए सही स्थिति में हैं या नहीं हैं. अगर सही स्थिति में ना हों तो उन्हें जरूर बदलवा लेना चाहिए क्योंकि यह आपको रास्ते में कहीं भी धोखा दे सकते हैं.
इसके अलावा अब गर्मियां भी आने वाली हैं. गर्मियों में चलने के दौरान कार के टायर्स ज्यादा गर्म होते हैं क्योंकि सड़क पर चलने से तो टायर गर्म होते ही हैं, इसके अलावा वातावरण का बढ़ा हुआ तापमान भी टायर्स को जल्दी और ज्यादा गर्म करने का कारण बनता है. यह आपके लिए परेशानी की वजह बन सकता है. ऐसे में अगर आप चाहते हैं कि आपकी कार के टायर्स ज्यादा गर्म ना हों तो इसका भी उपाय है.
दरअसल, आप अभी आमतौर पर टायर्स में नॉर्मल एयर भरवाते होंगे लेकिन अगर आप चाहते हैं कि आपकी कार के टायर्स ज्यादा गर्म ना हों और ठंडे रहें तो इसके लिए आपको नॉर्मल एयर नहीं बल्कि नाइट्रोजन भरवानी चाहिए. इसका कारण है कि नॉर्मल एयर के मुकाबले नाइट्रोजन ज्यादा ठंडी होती है. तो जब टायर्स गर्म होने लगते हैं तो उनके अंदर मौजूद नाइट्रोजन उन्हें ठंडा करने का काम करती है.
ऐसे में आपकी कार के टायर्स की उम्र लंबी हो जाती है और किसी लंबे सफर के दौरान होने वाले संभावित परेशानी से भी आप बच सकते हैं. आपको बता दें कि नॉर्मल एयर के मुकाबले नाइट्रोजन भरवाने का खर्च थोड़ा ज्यादा आता है लेकिन इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि नाइट्रोजन भरवाने के फायदे भी ज्यादा हैं.
यह भी पढ़ें-
35km से भी ज्यादा का माइलेज देती है कार, ये रही इंजन, फीचर्स और कीमत की जानकारी
Swift AMT vs Baleno AMT : माइलेज, पावर और स्पेस में कड़ा मुकाबला, लेकिन फीचर्स में 'रेस' जीत रही बलेनो एएमटी कार
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI