How To Learn Car Driving: अगर आपको कार चलानी नहीं आती है और आप कार चलाना सीखना चाहते हैं तो आज हम आपको कार सीखने से जुड़ी कुछ टिप्स देने वाले हैं. इन टिप्स को फॉलो करते हुए अगर आप कार चलाना सीखेंगे तो आपको बहुत आसानी होगी. यह टिप्स आपके लिए कार ड्राइविंग सीखने में बहुत मददगार साबित हो सकते हैं. इनकी मदद से आप बहुत जल्दी कार सुरक्षित तरीके से कार चलाना सीख लेंगे.


एबीसी को अच्छे से जान लें
एबीसी में ए का मतलब है एक्सीलेटर, बी का मतलब है ब्रेक और सी का मतलब है क्लच. इन तीनों का बहुत ही ध्यान से समझना होगा क्योंकि आपको दो पैरों से इन तीनों चीजों को मैनेज करना होता है, जिसमें एक पैर आपका क्लच पर रहता है जबकि दूसरे पैर से आप एक्सलेटर और ब्रेक दोनों को मैनेज करते हैं. ऐसे में आपको इन तीनों चीजों के बारे में और पैर से इन्हें कैसे मैनेज करना है, यह बहुत ही सावधानी के साथ जान लेना चाहिए.


फर्स्ट गियर
जब आप कार चलाना सीख रहे हैं, तब आपको फर्स्ट गियर में कार को बहुत ही आराम से थोड़ा-थोड़ा एक्सीलेटर देते हुए धीरे-धीरे क्लच छोड़ना होगा. अगर आप क्लच को बहुत तेजी से छोड़ते हैं तो या तो कार बंद हो जाएगी या फिर बहुत तेज से भागेगी, जिसके कारण हादसा हो सकता है. यहां आपको ध्यान रखना होगा कि क्लच को मामूली रेस देते हुए धीरे-धीरे से ही छोड़ना है और जब कार एक रफ्तार पकड़ ले तो उसे कुछ दूर ऐसे ही चलाएं.


अपने आसपास नजर रखें
जब आप कार चलाना सीख रहे हैं तो आपको अपने आसपास नजर रखनी चाहिए. आपको समय-समय पर अपने रियर व्यू मिरर में पीछे देखते रहना चाहिए, साइड मिरर में भी पीछे देख सकते हैं ताकि आपको यह पता हो कि आपके आसपास और कौन-कौन से वाहन चल रहे हैं. इसके साथ ही सामने की ओर पूरी गंभीरता से नजर बनाए रखें.



Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI