Car Carrier: इस जुगाड़ से कार की छत पर सामान रखने के लिए 50-60 रुपये में घर पर ही तैयार कर सकते हैं कैरियर, जानिए तरीका
Luggage Carrier: लगेज कैरियर को लगाना और उतारना थोड़ा मुश्किल होता है. इसे लगाने के बाद आप अपनी कार को ट्रिप के बाद कहीं लेकर जाएंगे तो थोड़ा अजीब लगेगा.
Family Car Trip: फैमिली के साथ अगर छोटी कार में घूमने जाना हो तो सबसे बड़ी समस्या होती है कि सामान कहां रखा जाए. यह दिक्कत तब और बढ़ जाती है जब आपकी गाड़ी में CNG लगी होती है. सीएनजी की हैचबैक कार में डिक्की में सिलेंडर लगने के बाद सामान रखने के लिए जगह नहीं बचती है. तो इस समस्या से बचने के लिए हम आपको एक उपाय बता रहे हैं जिससे कि आप आसानी से अपनी छोटी गाड़ी से ट्रिप पर जा सकेंगे.
अगर आप हर महीने ट्रिप पर जाते रहते हैं तो आप अपनी गाड़ी की छत पर लगेज कैरियर लगवा सकते हैं. लेकिन इसे लगाना और उतारना थोड़ा मुश्किल होता है. इसे लगाने के बाद आप अपनी कार को ट्रिप के बाद कहीं लेकर जाएंगे तो थोड़ा अजीब लगेगा. यह महंगा भी होता है और अलग अलग कारों के हिसाब से अलग आता है. एक कार का लगेज कैरियर दूसरी कार पर लगाना मुश्किल होता है.
अब हम सस्ते जुगाड़ की बात करते हैं जिसे आप अपने घर पर ही केवल 50-60 रुपये में तैयार कर सकते हैं. इसमें समय भी नहीं लगेगा और आप आसानी से अच्छा खासा सामान अपने साथ ट्रिप पर लेकर जा सकते हैं. सबसे खास बात कि गाड़ी के अंदर आपको बड़ा सामान रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी और अंदर बैठने के लिए पूरा स्पेस मिलेगा.
इस जुगाड़ के लिए आपको एक पुरानी बैडसीट की जरूरत पड़ेगी. साथ ही मार्केट से 50-60 रुपये के खाली कार्टेन बॉक्स खरीद लें. अब सबसे पहले गाड़ी की छत पर बैडसीट को बिछा लें, जिससे कि गाड़ी का रंग खराब न हो, इसके बाद कार्टेन को छत पर बिछा लें. इसके बाद गाड़ी की छत पर अपना सामान रख लें. ध्यान रखें कि छत पर ऐसा सामान रखें जिसे रस्सी से बांधा जा सके. सामान रखने के बाद गाड़ी की चारों खिड़कियां खोलकर सामान को रस्सी से बाध दें. इससे आपकी गाड़ी के अंदर जगह भी है और सस्ते में घर पर आपका लगेज कैरियर भी बन गया.
यह भी पढ़ें: World's Most Expensive Car Tyres: इन कार टायर्स की कीमत में आ जाएगी एक फरारी, 4 करोड़ से भी ज्यादा है कीमत