Online Traffic Challan: चालान कट गया है तो टेंशन मत लीजिये, बस ये काम कीजिये और खुश रहिए
E-Challan: अगर आपके पास दोपहिया या चार पहिया वाहन है तो सबसे पहले तो आपको हर महीने कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे, ताकि अगर कहीं भी आपका चालान कटा हो तो इसकी जानकारी समय रहते मिल जाये.
Online E-Challan: टेक्नोलॉजी के बाकी फायदे एक तरफ और लाइन में लगने से जो छुटकारा मिला है वो एक तरफ. ये केवल लाइन से ही छुटकारा नहीं है. इससे टाइम और बाकी की तमाम चीजों की भी बचत होती है. ऑनलाइन पेमेंट सिस्टम ने लोगों को काफी रहत दी है. इसलिए अब अगर आपका किसी भी तरह का ट्रैफिक चालान काटता है तो परेशान होने की जरूरत नहीं हैं. आपको कहीं भी भागना नहीं पड़ेगा और घर बैठे ही चालान जमा कर पाएंगे. इसके लिए हम आपको कुछ स्टेप्स बता रहे हैं जिन्हे फॉलो कर के आप चालान की टेंशन से मुक्त हो जायेंगे.
अगर आपके पास दोपहिया या चार पहिया वाहन है तो सबसे पहले तो आपको हर महीने ये स्टेप्स फॉलो करने होंगे, ताकि अगर कहीं भी आपका चालान कटा हो तो आपको इसकी जानकारी समय रहते मिल जाये. क्यूंकि कभी-कभी इसका मेसेज डिलीवर नहीं हो पाता और आपका चालान कोर्ट में भेज दिया जाता है. इसके लिए आपको ऐसे यहां से शुरू करना होगा.
चालान कैसे चेक करें:
- सबसे पहले अपने मोबाइल पर echallan.parivahan.gov.in वेबसाइट ओपन कीजिये.
- वेबसाइट पर आपको Check Challan Status के विकल्प पर क्लिक कर के आगे बढ़िये.
- अगर बढ़ने पर चालान नंबर, कार नंबर, DL नंबर के विकल्प आएंगे उनमे से कोई भी एक विकल्प चुन सकते हैं जिसकी डिटेल्स आपके पास हों.
- डिटेल्स भरने के बाद captcha code का एक ऑप्शन आएगा जिसमें एक कोड जैसा लिखा होता है. जो उसके पास दिए बॉक्स में भरना होता है. इसके बाद आप Get Details के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे और आपकी चालान डिटेल अगर चालान कटा होगा तो आपके सामने आ जाएगी. जिसमें वाहन के मालिक, व्हीकल और किस वक्त, किस जगह, किस कारण से चलन कटा है. ये सारी डिटेल आपके सामने होगी.
चालान कैसे भरें
जहां आपको चालान की डिटेल्स मिली थी. वहीं नीचे की तरफ चालान भरने का भी ऑप्शन दिया होगा. आगे बढ़ने पर अगर आप चालान भरने के लिए हां करते हैं, तो आपसे पेमेंट मोड के लिए पूछेगा कि किस तरह करना चाहते हैं. क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या किसी ऑनलाइन पेमेंट एप (जैसे UPI) के द्वारा. आप अपनी सुविधा के अनुसार विकल्प चुनकर चालान से निजात पा सकते हैं.
यह भी पढ़ें:-