Things To Keep In Mind While Buying Car On Loan: कार लेना काफी लोगों का सपना होता है और जब बात कार लेने की आती है तो बड़ी संख्या में लोग लोन पर कार लेते हैं. ऐसे में जब आप लोन पर कार ले रहे हों तो आपको सावधान रहने की जरूरत होती है. दरअसल, कई ऐसी बातें हैं जिन्हें कार लोन (Car Loan) लेते वक्त ध्यान में रखना चाहिए और उन पर गौर करते हुए कार लोन को प्रोसेस कराना चाहिए.


कार लोन इंटरेस्ट रेट (Interest Rate)
जब आप कार के लिए लोन करा रहे हो तो आपको बैंक से इंटरेस्ट रेट के बारे में बहुत क्लियर-कट जानकारी लेनी चाहिए. इसके साथ ही आपको बैंक से यह जान लेना चाहिए कि वह आपको कितने इंटरेस्ट रेट पर लोन दे रहा है और जब आपको यह पता चल जाए तो उसके बाद आप अलग-अलग बैंक से बात करके उनसे उनके इंटरेस्ट रेट के बारे में जानें. फिर जो सबसे कम इंटरेस्ट रेट वाला लोन हो उसे ले क्योंकि, कई बार लोन एग्जीक्यूटिव आपको ज्यादा इंटरेस्ट वाला लोन चिपका देते हैं.


टर्म एंड कंडीशन (Car Loan Term & Conditions)
जब कार के लोन के लिए डॉक्यूमेंटेशन हो रही हो तो उस में दी गई पूरी जानकारी को ध्यान से पढ़ें. बैंक और आपके बीच जो बातें तय हुई हैं, उन्हें पढ़ें, लोन के नियम पढ़ें और जान लें. अगर कोई कंफ्यूजन हो तो तुरंत बैंक के एग्जीक्यूटिव से बात करें, जिसने आपको लोन दिलाया है. इसके अलावा आप बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर भी इस संबंध में बात कर सकते हैं.


ठगों से सावधान (Be Aware of Fraud)
जब भी आप कार लोन लें तो कोशिश करें कि बैंक की शाखा में जाकर बात करें या फिर बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर बात करके अपने लोन की क्वेरी जनरेट करें. इसके अलावा आप जिस शोरूम से कार खरीद रहे हैं, वह शोरूम भी आपको बैंक एग्जीक्यूटिव के संपर्क में ला सकते हैं. यह भी एक सुरक्षित ऑप्शन है. इसके अलावा किसी भी अन्य ऑप्शन को हमेशा संदिग्ध नजरों से देखें और सावधान रहें, वह ठग भी हो सकता है.



Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI