(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Car Heating: अपनी कार को ज्यादा गर्मी से कैसे बचाएं, ये रहे तरीके
Car Care Tips: ज्यादा गर्मी और धूप के कॉन्टेक्ट में आने पर आपकी कार को अलग अलग दिकक्तों का सामना करना पड़ सकता है.
टेंपरेचर हर दिन हाई लेवल पर पहुंच रहा है. ऐसी कंडीशन सभी के लिए हानिकारक है. साथ ही, आपकी कार भी इतनी सुरक्षित नहीं है. ज्यादा गर्मी और धूप के कॉन्टेक्ट में आने पर आपकी कार को अलग अलग दिकक्तों का सामना करना पड़ सकता है. इसमें पेंट का खराब होना, डैशबोर्ड पर दरारें, अपहोल्स्ट्री को नुकसान और बहुत कुछ शामिल हैं. यूवी किरणें कार के इंटीरियर और एक्सटीरियर को बुरी तरह प्रभावित कर सकती हैं. आपकी कार समय से पहले बूढ़ा हो जाती है. इंजन फेल होने के मामले भी सामने आ चुके हैं. यहां बताया गया है कि आप गर्मियों के दौरान आसान स्टेप में अपनी कार की सुरक्षा कैसे कर सकते हैं.
विंडो शेड्स का इस्तेमाल करें
सबसे पहले, धूप में पार्किंग से बचें, हालांकि यह हमेशा संभव नहीं हो सकता है, लेकिन जब भी आप पार्क करते हैं तो कुछ समय बिताने और कुछ छाया खोजने की सलाह दी जाती है. इसके अलावा आपको अपनी कार के इंटीरियर की सुरक्षा के लिए विंडो शेड्स का उपयोग करना चाहिए.
विंडो टिंट्स लगाएं
आप यूवी प्रोटेक्टिव विंडो टिंट्स भी सिलेक्ट कर सकते हैं. कहा जाता है कि ऐसी विंडो 99.9 फीसदी तक यूवी किरणों को रिफ्लेक्ट करती हैं. विंडो शेड्स गाड़ी चलाते समय भी सुरक्षित हैं. हालांकि, कृपया सुनिश्चित करें कि कांच का वीएलटी (विजुअल लाइट ट्रांसमिशन) कानूनी सीमाओं के भीतर है.
कार को बैक्स कर सकते हैं
गर्मी के महीने धूल भरी हवाओं के लिए भी जाने जाते हैं. अपनी कार को नियमित रूप से धोना बहुत जरूरी है. धूल को दूर रखने से आपकी कार की हेल्थ में काफी सुधार हो सकता है. इसके अतिरिक्त, आप यूवी किरणों को रोकने और ज्यादा टेंपरेचर को रोकने के लिए अपनी कार को वैक्स कर सकते हैं.
टायर प्रेशर मेंटेन करें
आखिर में, गर्म मौसम की स्थिति में टायर के प्रेशर के लेवल को चेक करना बहुत जरूरी है. सुनिश्चित करें कि टायर प्रेशर कम या ज्यादा नहीं है. हीट कंडीशन में टायर फटने से बचने के लिए कुछ जगह होनी चाहिए.
यह भी पढ़ें: Honda City: इस तारीख को लॉन्च हो सकती है 26.5kmpl का माइलेज देने वाली होंडा सिटी, जानिए कितनी हो सकती है कीमत
यह भी पढ़ें: Upcoming Car Launch: होंडा से लेकर किआ और मर्सडीज तक, मई में लॉन्च हो सकती हैं ये कार